33 केवी लाइन की चपेट में आने से झुलसा युवक:छत पर सीमेंट भराई के दौरान हादसा, गंभीर हालत में गुजरात ले गए परिजन

स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव की धवली नेरी फली में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक मकान की छत पर सीमेंट कंक्रीट भराई का काम चल रहा था। इस दौरान इंदिरा कॉलोनी निवासी नारायण पुत्र छगनलाल 33 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल नारायण को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। परिजन उसे गुजरात लेकर गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।