18 जून को पहले बेटे अब पति को खोया:राेते हुए पुष्पादेवी बोली - गत वर्ष 18 जून को बेटे खोया अब 18 जून को पति की मौत हो गई, किसके सहारे जिंदा रहूंगी

18 जून को पहले बेटे अब पति को खोया:राेते हुए पुष्पादेवी बोली - गत वर्ष 18 जून को बेटे खोया अब 18 जून को पति की मौत हो गई, किसके सहारे जिंदा रहूंगी
पाली में बहुत ही दुखद सहयोग सामने आया हेमावास गांव निवासी एक महिला के जवान बेटे की मौत 18 जून 2024 को हुई थी। उस सदमे से वह उभरी भी नहीं थी कि 18 जून 2025 को उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। पहले बेटे और अब पति को खोने से महिला का रो-रो कर बुरा हाल है। वह बस एक ही बात कहती है कि 18 जून उसके जीवन में काल बनकर आया। पहले बेटे को और अब पति को छीन लिया। किसके भरोसे अब जिंदगी निकालूंगी। दरअसल पाली जिले के हेमावास गांव निवासी 19 साल के राकेश पुत्र वेनाराम की 18 जून 2024 को बीमारी से मौत हो गई थी। जवान बेटे को खोने से माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था। बेटे का गम अभी पुष्पादेवी भूला भी नहीं पाई की फिर 18 जून 2025 उसके लिए काल बनकर आया। 40 वर्षीय उसके पति वेनाराम निवासी हेमावास की 18 जून की शाम को सोनाई मांझी टोल नांके के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। यह समाचार सुनकर पुष्पा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि कुछ मिनट पहले जिस पति से बात की थी वह अब इस दुनिया में नहीं है। पति की मौत का समाचार सून उसकी हालत खराब हो गई। जिसे परिजनों ने संभाला। समझाइश पर माने बॉडी के पोस्टमॉर्टम के लिए गुरुवार दोपहर को सदर थाना पुलिस ने हेमावास गांव निवासी मृतक वेनाराम पुत्र गोपाराम की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। इससे पहले परिजन और ग्रामीण शव के पोस्टमॉर्टम को लेकर राजी नहीं हुए। उन्होंने अज्ञात वाहन चालक को पकड़ने और टोल नाके के कैमरे बंद होने को लेकर नाराजगी जताई और वाहन चालक के पकड़े जाने के बाद ही बॉडी उठाने की बात कही। सभी बांगड़ हॉस्पिटल से कलेक्ट्रेट पहुंचे। समझाइश के बाद वे बॉडी के पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए। जिस पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली।