10 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत:मवेशी चराते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, गोताखोरों ने निकाला शव

10 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत:मवेशी चराते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, गोताखोरों ने निकाला शव
सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के आदर्श गांव में मवेशी चराने गए 10 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बसंतगढ़ के मालवीय फली निवासी भारथा राम पुत्र जमुनाराम मवेशियों को चराने तालाब के पास गया था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया। साथ के लोगों ने तुरंत आसपास मौजूद लोगों और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और स्वरूपगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक रामनाथ दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। शव को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी भेजा गया। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि बच्चा तालाब के पास किन परिस्थितियों में पहुंचा था।