हत्या के आरोप में दो सहयोगी गिरफ्तार, पाप मुक्ति के लिए मातृकुंडिया में नहाने के बाद जोगणिया माताजी में की पूजा

हत्या के आरोप में दो सहयोगी गिरफ्तार, पाप मुक्ति के लिए मातृकुंडिया में नहाने के बाद जोगणिया माताजी में की पूजा
भास्कर न्यूज | राजसमंद कांकरोली थाना क्षेत्र के राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन स्थित प्रतापपुरा फ्लाईओवर पर 24 जून दोपहर युवक की गर्दन काट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस हत्या का कारण प्रेमप्रसंग मान रही है फिर भी फरार आरोपी रामसिंह की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हो पाएगा। बतादें कि आरोपियों ने हत्या के बाद मातृकुंडिया जाकर पाप मुक्ति के लिए कुंड में स्नान कर मंगलेश्वर महादेव के दर्शन किए। दर्शन के बाद राशमी होकर विभिन्न रास्तों से जोगणिया माता मंदिर गए, जहां माताजी की पूजा अर्चना कर दर्शन किए। घर में आए दिन होता था विवाद: शेरसिंह पहले अहमदाबाद रहता था, जहां कैटरिंग का काम करता था। करीब दो-तीन महीने पहले नौकरी छोड़कर घर आ गया। इसी दौरान दंपती के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हुआ करता था। तीन दिन पहले भी शेरसिंह ने पत्नी के साथ मारपीट की थी। थानाधिकारी हंसाराम सिरवी ने बताया कि आरोपी कारूंड़ा छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ निवासी शौकीन कुमार 32 पुत्र रामलाल भील व दुर्गाप्रसाद 25 पुत्र राधेश्याम मेघवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से 5 दिन के रिमांड पर भेजा। वहीं मुख्य आरोपी गोदेला घासा उदयपुर निवासी रामसिंह पुत्र हरिसिंह फरार है। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी रामसिंह, कार चालक शौकीनकुमार और कार के पीछे बैठे दुर्गाप्रसाद मेघवाल तीनों ही 24 जून सुबह 8 बजे राशमी से कार लेकर निकले और गिलूंड होते हुए रेलमगरा पहुंचे। वहां से हथियार खरीदा और सीधे आमेट पहुंचे। आमेट से शेरसिंह का पीछा करते हुए प्रतापपुरा ओवरब्रिज से पहले शौकीन ने कार से टक्कर मारी। इससे शेरसिंह गिर गया। इसके बाद रामसिंह ने कार से उतर कर गर्दन काट दी। फिर कार में बैठ कर फरार हो गए। इसके बाद आरोपी जेके सर्कल, पीपरड़ा, लालबाग, मावली, फतहनगर होते हुए मातृकुंडिया और राशमी गए। राशमी से कार मालिक को लेकर नीमच गए, जहां कार मालिक को छोड़कर मुख्य आरोपी रामसिंह सहित तीनों अलग-अलग फरार हो गए। गिरफ्तार दोनों आरोपी नीमच से अपने गांव पहुंचे और घर जाकर सो गए। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को घर से गिरफ्तार कर लिया। {भीलवाड़ा-राजसमंद फोरलेन स्थित प्रतापपुरा ओवरब्रिज के पास रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना में 24 जून दोपहर 11 बजकर 51 मिनट पर पीछे से आई तेज रफ्तार डार्क ग्रे कलर की कार ने बाइक को टक्कर मार शेरसिंह नीचे गिराया। कार बाइक को करीब 200 मीटर घसीटने के बाद रुकी और कार के आगे से चालक और पास वाली सीट से दो युवक उतरे। चालक वहीं खड़ा हो गया और चालक की पास वाली सीट से युवक उतरकर शेरसिंह की गर्दन काटकर वापस दोनों कार में बैठ गए। चालक ने कार को पीछे लेकर कार में फंसी बाइक को निकाल कर फरार हो गए। यह पुरी वारदात मात्र 8-10 सैकंड का मामला था। यह था मामला: राजसमंद- भीलवाड़ा फोरलेन पर 24 जून को दिनदहाड़े खौफनाक वारदात हुई। खाखरमाला आमेट निवासी शेरसिंह (35) पुत्र जोधसिंह चूंडावत की तेज रफ्तार कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई। वारदात प्रतापपुरा ओवरब्रिज पर सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर हुई। शेरसिंह बाइक से पत्नी प्रमोद राणावत को आमेट राजीविका कार्यालय छोड़कर बालोतरा जा रहा था। मादड़ी चौराहा पार कर फोरलेन पर चढ़ा ही था कि पीछे से कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। शेरसिंह नीचे गिरा तो कार से दो युवक उतरे। एक युवक ने दौड़कर धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी।