स्विमिंग-पूल में डूबने से 10 साल के मासूम की मौत:पेरेंट्स को बिना बताए टीचर्स लेकर गए थे, ट्रेनिंग देते- देते खुद ही नहाने लगे

स्विमिंग-पूल में डूबने से 10 साल के मासूम की मौत:पेरेंट्स को बिना बताए टीचर्स लेकर गए थे, ट्रेनिंग देते- देते खुद ही नहाने लगे
झुंझुनूं शहर में ट्यूशन एकेडमी में पढ़ने गए एक 10 वर्षीय मासूम की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। बच्चे के पेरेंट्स को बिना जानकारी दिए एकेडमी के टीचर उन्हें एक स्विमिंग पूल पर ले गए थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्विमिंग पूल में बच्चों के लिए अलग से एक एरिया रिजर्व था, जिसकी गहराई करीब ढाई फीट थी। जबकि टीचर साढ़े 4 फिट वाले पानी की जगह पर बच्चों को तैरना सिखा रहे थे। इसी दौरान टीचर्स ने खुद नहाना शुरू कर दिया। इससे बच्चों पर ध्यान नहीं दिया गया और मासूम की डूबने से मौत हो गई। आनन- फानन में बच्चे को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा आज सुबह 11 बजे मंड्रेला बाईपास स्थित एक स्विमिंग पूल पर हुआ। पुलिस ने मृतक मयंक के पिता मनोज कुमार की शिकायत पर कोचिंग सेंटर और स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अप्रैल को ही करवाया था दाखिला पुलिस के अनुसार- मृतक बच्चा मयंक पुत्र मनोज कुमार मूलतः लोयल गांव का रहने वाला था। मयंक के पिता मनोज पिछले 4 वर्षों से बगड़ क्षेत्र के भूपेंद्र गोदारा के खेत में बंटाई पर खेती करते है। मयंक को एक अप्रैल से अग्रसेन सर्किल स्थित अल्फा एकेडमी में ट्यूशन के लिए भेजा था, जहां वो सैनिक स्कूल में प्रवेश की तैयारी कर रहा था। तब से बच्चा यही रह रहा था। बच्चों को स्विमिंग सिखाते हुए टीचर खुद नहाने लगे आज सुबह करीब 11 बजे अल्फा एकेडमी के टीचर बच्चों को लेकर मंड्रेला बाईपास स्थित एक स्विमिंग पूल पर गए थे। वहं पूल में बच्चों के लिए अलग से स्विमिंग एरिया रिजर्व था, जिसकी गहराई करीब ढाई फीट थी। वहीं टीचर साढ़े 4 फीट गहराई वाले एरिया में बच्चों को तैरना सिखा रहे थे। इस बीच टीचर्स ने खुद स्विमिंग शुरू कर दी और बच्चों पर ध्यान देना छोड़ दिया। इसी लापरवाही के बीच मयंक डूब गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया स्विमिंग पूल संचालक को जब बच्चे के डूबने की जानकारी मिली, तब वह बच्चे को चूरू बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन शव को लेकर बीडीके अस्पताल पहुंचे और कोतवाली पुलिस को सूचित किया। सूचना पर कोतवाली थाने से हेड कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद मौके पर पहुंचे और बॉडी मॉर्च्युरी में रखवाई। पिता बोले- एकेडमी ने कोई जानकारी ही नहीं दी मृतक मयंक के पिता मनोज कुमार ने बताया- उन्हें अल्फा एकेडमी के संचालक सुनील ने किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी। न तो स्विमिंग पूल ले जाने की सूचना दी गई, न ही इजाजत ली गई। हादसे के बाद अस्पताल पहुंचने पर ही उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली। कोतवाली थाना अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से कोचिंग सेंटर संचालक और स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज करवाया गया है। जांच कर रहे हैं। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। .................................... ये खबर भी पढ़िए... अलवर में स्विमिंग पूल में डूबते बच्चे का VIDEO:छटपटाते हुए तोड़ा था दम, डूबी बॉडी के पैर लगे तो मिली मौत की जानकारी अलवर में स्विमिंग पूल में एक नाबालिग की मौत हो गई। वाटर पार्क में हुए इस हादसे का आज एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें बच्चा पानी में छलांग लगाते हुए और छटपटाते हुए नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि जहां बच्चा डूबा उससे कुछ फीट दूर ही 10 से ज्यादा लोग पूल में एंजॉय कर रहे थे। पूरी खबर पढ़िए