भीलवाड़ा में सुबह 8 से 12 बजे तक पावर कट:मेंटेनेंस के चलते आज 4 घंटे नहीं होगी सप्लाई, ग्रामीण क्षेत्र भी प्रभावित

इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस वर्क के चलते भीलवाड़ा शहर सहित आस- पास के क्षेत्र में आज 4 घंटे बिजली सप्लाई नहीं होगी। इससे शहर सहित आस पास के कुछ एरिया प्रभावित होंगे। जिनमें शहर के पंचवटी, छोटी हरनी, बड़ी हरनी ओडों का खेड़ा, हरनी महादेव, काइन हाउस, जन आवास योजना, जमुना विहार, कुमुद विहार 123, तेरापंथ नगर, आदित्य विहार, मंगरोप रोड, समेलिया फाटक, पाम रिसोर्ट , होटल ग्लोरिया इन, टेकरी हनुमान जी , सांगानेर काली मगरी, गाडोलिया बस्ती, बालाजी खेड़ा, ट्रेंचिंग ग्राउंड, सुंदर नगर, मोती नगर में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसी प्रकार 11 केवी खारोलिया खेड़ा फीडर से संबंधित क्षेत्र जिनमें पुर कस्बे के बजरंगपुरा,मूंदड़ा हॉस्पिटल के पास, बस स्टैंड, तेलियों की बाड़ी, चुंगी नाका, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सदर बाजार, बाईजी मोहल्ला, खारोलिया खेड़ा, जाटों का खेड़ा, कुमारिया खेड़ा, देवली रोड क्षेत्र सहित आस पास के क्षेत्र में सुबह 8 से 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।