पाली में पेंशनर्स ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन:पहले से मिल रही सुविधाओं से वंचित न करने की मांग

पाली में अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार को पेंशनर्स ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पेंशनर्स ने मांग की है कि उन्हें पहले से मिल रही सुविधाओं से वंचित न किया जाए। जिलाध्यक्ष सोहनलाल जोशी ने बताया- केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमों और भारत की संचित निधि से पेंशन देनदारियों पर व्यय के सिद्धांतों के वैध करण से संबंधित विधेयक संसद से पारित हो जाने के कारण केंद्र सरकार को पूर्व पेंशनरों और वर्तमान पेंशनरों में भेद करने का अधिकार मिल गया है। पूर्व पेंशनरों एवं वर्तमान पेंशनरों में भेद करने का अधिकार मिलना उच्चतम न्यायालय के विभिन्न निर्णयों का उल्लंघन है। इससे एक जनवरी 2016 के पहले और इसके बाद के पेंशनरों के बीच सातवें वेतन आयोग द्वारा दी गई समानता समाप्त होने का जोखिम पैदा हो गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया- पेंशन उन लोगों के लिए सामाजिक न्याय प्रदान करने के लिए एक सामाजिक उपाय है, जिन्होंने अपने जीवन के सर्वोत्तम अवधि अपनी नियोक्ता के लिए इस आश्वासन के दृष्टिगत कठिन परिश्रम कियाा। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए परामर्शदाता कालू प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष केसर सिंह राजपुरोहित, राजेश शर्मा, धनराज शर्मा, विजय सिंह चौहान, विष्णु कुमार गोयल, कालूराम भाटी मंडिया, फरीद मोहम्मद, धन सिंह बड़गुर्जर, राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा प्रवक्ता दिनेश दवे सहित कई पेंशनर मौजूद रहे।