पांच महीने से फरार स्मैक तस्कर गिरफ्तार:कपिल हत्याकांड का भी है मुख्य आरोपी, दो को पहले अरेस्ट कर चुकी पुलिस

पांच महीने से फरार स्मैक तस्कर गिरफ्तार:कपिल हत्याकांड का भी है मुख्य आरोपी, दो को पहले अरेस्ट कर चुकी पुलिस
जालोर का चर्चित कपिल हत्याकांड का आरोपी शहर के गौडिजी निवासी नरेश कुमार माली 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी के मामले में वाछित चल रहा था। जिसको बिशनगढ़ पुलिस ने 21 जून को गिरफ्तार किया। बिशनगढ़ थानाधिकारी निम्ब सिंह ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कोतवाली पुलिस ने 20 फरवरी को एनडीपीएस एक्ट में 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की थी। जिले के झाब थाना क्षेत्र के जोगाउ निवासी कमलेश सियाक पुत्र जगदीश विश्नोई व झाब थाना क्षेत्र के करावडी पुनाना निवासी दिनेश कुमार पुत्र भैराराम विश्नोई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में वांछित आरोपी जालोर के गौडिजी मंदिर के पास निवासी नरेश कुमार पुत्र धुकाराम माली के पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने जालोर शहर से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी निम्ब सिंह ने बताया कि नरेश कुमार के खिलाफ पूर्व में भी हत्या, रेप, लूट, डकैती और मारपीट के मामले दर्ज हैं। यह जालोर का चर्चित कपिल हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी था, जिसको लेकर जांच चल रही है।