चित्तौड़गढ़ में राशन लेने गए अधेड़ के साथ ठगी:मंदिर का रास्ता पूछकर कार में बैठाया, फिर साढ़े तीन घंटे तक घुमाकर लूट लिया

चित्तौड़गढ़ में राशन लेने गए अधेड़ के साथ ठगी:मंदिर का रास्ता पूछकर कार में बैठाया, फिर साढ़े तीन घंटे तक घुमाकर लूट लिया
चित्तौड़गढ़ के कुम्भा नगर निवासी नदीम खान (52) के साथ चार अज्ञात बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। राशन का सामान लेने निकले नदीम को बदमाश करीब साढ़े तीन घंटे तक अपनी कार में घुमाते रहे और उससे जबरन रुपए वसूले। पीड़ित ने इस पूरी घटना की शिकायत ऑनलाइन साइबर क्राइम में दर्ज करवाने के बाद सदर थाने में रिपोर्ट दी है। घटना शनिवार देर रात की है। नदीम खान राशन खरीदने के लिए घर से निकले थे। जब वह नेहरू गार्डन के पास पहुंचे तो वहां एक कार में बैठा व्यक्ति उन्हें श्री सांवलिया जी मंदिर का रास्ता पूछता मिला। बातचीत के दौरान नदीम ने अपनी स्कूटी वहीं खड़ी की और उस व्यक्ति की मदद के लिए उसकी कार में बैठ गए। लेकिन कार मंदिर की दिशा में न जाकर धनेत पुलिया होते हुए हाईवे की ओर बढ़ गई। इसके बाद कार भीलवाड़ा की तरफ चल दी। कुछ ही देर बाद रास्ते में तीन और लोग उस कार में बैठ गए। अब कार में कुल चार बदमाश हो गए। उन्होंने नदीम को धमकाया और 50 हजार रुपए की मांग की। साथ ही उनके पास मौजूद 7 हजार रुपए छीन लिए। इतना ही नहीं, बदमाशों ने नदीम के साथ मारपीट भी की। खुद को बचाने और बदमाशों को रुपए देने के लिए नदीम ने अपने छोटे और बड़े भाई को फोन किया और उनसे मदद मांगी। दोनों भाइयों ने मिलकर 10 हजार रुपए भेजे। बदमाशों ने यह रुपए नदीम के मोबाइल से जबरन ट्रांसफर करवा लिए। बदमाशों ने नदीम का फोन भी छीन लिया और जबरदस्ती उसका लॉक खुलवाकर उनके खाते से रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रात करीब 1 बजे नदीम को सैनिक स्कूल के पास बेड़च नदी की पुलिया पर छोड़कर भाग निकले। अकेले और डरे हुए नदीम सड़क पर पैदल चलने लगे। तभी पीछे से आ रहे एक व्यक्ति ने उन्हें देखा और लिफ्ट देकर नेहरू गार्डन तक छोड़ा। वहां से नदीम अपनी स्कूटी लेकर घर पहुंचे। रविवार को नदीम खान ने पहले साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की, फिर दोपहर में सदर थाने जाकर पूरी घटना की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। यह घटना शहरवासियों के लिए एक चेतावनी है कि अनजान लोगों की मदद करने से पहले सतर्क रहना बेहद जरूरी है।