आम आदमी पार्टी (AAP) चंडीगढ़ के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को एक ज्ञापन सौंपकर नगर निगम के कम्युनिटी सेंटरों की बुकिंग में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में CBI जांच या SIT गठित करने की मांग की है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके। विजयपाल सिंह ने कहा कि बुकिंग शाखा में गरीब और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लोगों के साथ खुली धोखाधड़ी की गई है। जिन परिवारों को कम्युनिटी सेंटर मुफ्त में मिलना चाहिए था, उनसे 10,000 से लेकर 55,000 रुपये तक वसूले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में फर्जी बुकिंग स्लिप, नकली मोहरें और फर्जी पार्षदों के हस्ताक्षर तक इस्तेमाल किए गए। इससे साफ है कि यह पूरा रैकेट संगठित तरीके से चलाया जा रहा था। आप नेता का कहना है कि यह मामला सिर्फ आर्थिक धोखाधड़ी नहीं, बल्कि गरीबों के हक पर डाका है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और आगे किसी तरह की धांधली पर रोक लगे। पहले विजिलेंस का मार्क चंडीगढ़ नगर निगम के संबंधित विभाग द्वारा करोड़ों का घोटाला बुकिंग के नाम पर किया गया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसके बाद कमिश्नर द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए इस मामले की विजिलेंस जांच मार्क कर दी गई और साथ ही बुकिंग स्टाफ की पूरी टीम को ट्रांसफर कर नई टीम रखी गई है। झूठी छूट और नकद वसूली का आरोप AAP का आरोप है कि इस घोटाले में बुकिंग शाखा के अधिकारी, बिचौलिए और राजनीतिक संरक्षण पाने वाले लोग शामिल हैं। इन्होंने गरीबों को झूठी छूट का लालच देकर नकद वसूली की और नकली कागज थमा दिए। पार्टी का दावा है कि इस घोटाले की कुल रकम ₹100 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है। विजयपाल सिंह ने कहा, "यह सिर्फ आर्थिक घोटाला नहीं, बल्कि गरीबों से की गई सीधी लूट है।" प्रशासक को सौंपीं ये मुख्य मांगे