खुशबू को न्याय दिलाने कल पाली में निकालेंगे रैली:ससुराल में फंदे पर झूलती मिली थी बॉडी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खुशबू को न्याय दिलाने कल पाली में निकालेंगे रैली:ससुराल में फंदे पर झूलती मिली थी बॉडी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पाली के धर्मधारी निवासी खुशबू राजपुरोहित की बॉडी उसके ससुराल में फंदे पर झूलती हुई मिली थी। मामले में मृतका के पिता ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर बेटी की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने आरोप लगाया था। इसको लेकर उन्होंने रोहट थाने में मामला भी दर्ज करवाया था। पूनायता गांव के अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामले में 23 जून को शहर के हाउसिंग बोर्ड सांई बाबा मंदिर से कलेक्ट्रेट ऑफिस तक रैली निकालेंगे और मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। यह भी पढ़े : *शादी के 11 महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत:* रोते हुए पिता बोले-मेरी बेटी को मार कर लटकाया, जांच हो