खामेनेई के सलाहकार की ट्रम्प को ड्रोन हमले की धमकी:कहा- धूप सेंकते समय माइक्रो-ड्रोन नाभि पर गिर सकता है; ट्रम्प बोले- धूप नहीं सेंकता
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार मोहम्मद-जवाद लारीजानी ने 8 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ड्रोन हमले की चेतावनी दी। लारीजानी ने एक टीवी डिबेट के दौरान हंसते हुए कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में धूप सेंकते समय एक माइक्रो-ड्रोन निशाना बना सकता है। उन्होंने कहा- ट्रम्प अब मार-ए-लागो में धूप नहीं सेंक सकते , क्योंकि जब वे लेटे होंगे, तो कोई माइक्रो-ड्रोन उन्हें निशाना बनाकर सीधे उनकी नाभि पर हमला कर सकता है। ट्रम्प से बुधवार को मीडिया ने व्हाइट हाउस में जब इसपर सवाल किया, तो उन्होंने कहा- मुझे धूप सेकना पसंद नहीं। आखिरी बार मैं 7 साल की उम्र में धूप में बैठा था। ट्रम्प ने कहा कि वो इस बयान को खतरा नहीं समझते। दावा- लारीजानी का बयान क्राउड फंडिंग से जुड़ा ट्रम्प के खिलाफ लारीजानी के इस बयान को लेकर स्थानीय मीडिया ने एक रिपोर्ट में "ब्लड पैक्ट" नामक एक ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान से जुड़े होने का दावा किया। ये अभियान खामेनेई का अपमान करने वालों के खिलाफ बदला लेने के लिए फंड जुटा रहा है। जिसके बारे में दावा किया गया है कि 8 जुलाई तक इसने 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि जुटा ली है। अमेरिका ने ईरान के एटमी ठिकानों पर हमला किया था अमेरिका ने 22 जून को ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान हैं। हमला भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4:30 बजे हुआ। ईरान पर हमले के करीब 13 घंटे बाद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने हमले की डिटेल दी है। जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डैन केन ने बताया कि इस मिशन में 125 एयरक्राफ्ट शामिल थे। इस ऑपरेशन में 7 B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया, जिन्होंने ईरान के फोर्डो और नतांज न्यूक्लियर ठिकानों पर 13,608 किलो वजनी बस्टर बम गिराए। ईरान में 13 जून से 20 जून तक 657 मौतें हुई थी इजराइल-ईरान के बीच हुए संघर्ष में 657 ईरानी लोग मारे गए थे। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, ईरान में 13 जून से अब तक 657 लोगों की मौत हुई है और 2000 से ज्यादा घायल हुए थे। हालांकि ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिर्फ 430 नागरिकों के मारे जाने और 3,500 लोगों के घायल होने की पुष्टि की। वहीं, इजराइल में 21 जून तक 24 लोग मारे गए, जबकि 900 से ज्यादा घायल हुए थे। --------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... अफगानिस्तान में 6 साल की बच्ची की शादी:दूल्हे की उम्र 45 साल, तालिबान बोला- 9 साल की होने पर पति के घर भेज देंगे अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में 6 साल की एक बच्ची की शादी 45 साल के एक व्यक्ति से कर दी गई। अमेरिका स्थित अफगान आउटलेट Amu.tv की रिपोर्ट के मुताबिक शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद खुद तालिबान अधिकारी हैरान रह गए और बच्ची को उसके ससुराल ले जाने से रोक दिया। पूरी खबर पढ़ें...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0