वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प ने निक एडम्स को मलेशिया का नया राजदूत बनाया, 2021 में अमेरिकी नागरिक बने थे

Jul 15, 2025 - 00:13
 0  0
वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प ने निक एडम्स को मलेशिया का नया राजदूत बनाया, 2021 में अमेरिकी नागरिक बने थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को फ्लोरिडा के निक एडम्स को मलेशिया में अमेरिका का अगला राजदूत चुना है। ये राजदूत एडगार्ड डी. कागन की जगह लेंगे। ऑस्ट्रेलिया में जन्मे निक 2021 में अमेरिकी नागरिक बने और इंटरनेट पर ट्रम्प के पसंदीदा व्यक्तित्वों में से एक माने जाते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ऐशफील्ड काउंसिल के डिप्टी मेयर और सबसे कम उम्र के डिप्टी मेयर रह चुके हैं। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए कहा, "एडम्स एक शानदार देशभक्त, बेस्ट सेलिंग लेखक, वक्ता और कमेंटेटर हैं।" एडम्स ने मलेशिया में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपनी नियुक्ति पर ट्रम्प का आभार जताया। उन्होंने X पर लिखा, "राष्ट्रपति, मुझे यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद। मलेशिया में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात होगी।" निक लेखक और कमेंटेटर हैं, जो 'फाउंडेशन फॉर लिबर्टी एंड अमेरिकन ग्रेटनेस' (FLAG) नामक NGO चलाते हैं। उन्होंने 'अल्फा किंग्स' और 'ग्रीन कार्ड वॉरियर' जैसी किताबें लिखी हैं, जिनमें अमेरिकी नागरिक बनने की उनकी कहानी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें.... अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने 1,300 से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की, पदों को खत्म करेगा अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प प्रशासन की एक पुनर्गठन योजना के तहत शुक्रवार को 1,300 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 1107 सिविल सर्वेंट्स और 246 विदेश सेवा अधिकारियों को नौकरी से हटाने के नोटिस भेजे जा रहे हैं। विदेश सेवा अधिकारियों को 120 दिनों की प्रशासनिक छुट्टी पर रखा जाएगा, जिसके बाद उनकी नौकरी समाप्त हो जाएगी। सिविल सर्वेंट्स के लिए यह अवधि 60 दिन होगी। विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह कदम गैर-जरूरी कामों को खत्म करने के लिए उठाया गया है ताकि विदेशों में विभाग को अधिक कुशल बनाया जा सके। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इन कटौतियों को जरूरी बताया है, लेकिन कई राजनयिकों का कहना है कि इससे अमेरिका का वैश्विक प्रभाव कमजोर होगा। रुबियो ने कहा, “हमारा मकसद लोगों को हटाना नहीं, बल्कि विभाग को अधिक प्रभावी बनाना है। कुछ पद खाली हैं या कर्मचारी जल्दी रिटायरमेंट ले रहे हैं, इसलिए उन पदों को खत्म किया जा रहा है।” अमेरिकी विदेश सेवा संघ ने इन कटौतियों का विरोध किया है और इसे राष्ट्रीय हितों के लिए जोखिम बताया है। विदेश मंत्रालय ने मई में कांग्रेस को सूचित किया था कि यह पुनर्गठन 300 से अधिक ब्यूरो और दफ्तरों को प्रभावित करेगा, खासकर उन कार्यक्रमों को जो शरणार्थियों, आप्रवासन, मानवाधिकार और लोकतंत्र से संबंधित हैं। यह कदम ट्रम्प प्रशासन की उस नीति का हिस्सा है, जो संघीय सरकार के आकार को छोटा करने और यूएसएआईडी जैसे विभागों को समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। मिस्र में बेली डांसर अश्लील कपड़े पहनने और कॉन्टेंट बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुई मिस्र की एक बेली डांसर सोहिला तारेक हसन हग्गाग को अश्लील कपड़े पहनने और कॉन्टेंट बनाने के लिए 22 जून को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। उन पर सामाजिक मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप है। सोहिला का इंस्टाग्राम पर लिंडा मार्टिनो के नाम से अकाउंट है, जिस पर 22 लाख फॉलोअर्स हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक उन पर भड़काऊ डांस के जरिए अनैतिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। गिरफ्तारी के समय उनके पास भारी मात्रा में नकदी थी। सोहिला के पास इटली की भी नागरिकता है। इटालियन दूतावास ने उनकी रिहाई की मांग की है और उनसे मिलने की अनुमति मांगी है। मिस्र में हाल ही में नैतिकता के खिलाफ माने जाने वाले कार्यों पर सख्त नियम लागू किए गए हैं। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के नेतृत्व में कम से कम पांच दूसरी बेली डांसर्स को भी इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। 2020 में, डांसर समा अल-मसरी को ऑनलाइन यौन उत्तेजक तस्वीरें साझा करने के लिए तीन साल की सजा और 300,000 मिस्री पाउंड (लगभग 15 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया गया था। व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रम्प को सुपरमैन बताया; सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- आशा के प्रतीक सुपरमैन ट्रम्प अमेरिका के आधिकारिक राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सुपरमैन बताया है। व्हाइट हाउस ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से गुरुवार को एक इमेज पोस्ट की। इसमें ट्रम्प को सुपरमैन की ड्रेस में दिखाया गया है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में द सिंबल ऑफ होप, ट्रुथ, जस्टिस, द अमेरिकन और सुपरमैन ट्रम्प लिखा गया है। व्हाइट हाउस ने यह पोस्ट वॉर्नर ब्रदर्स की नई फिल्म सुपरमैन की अमेरिका में रिलीज के मौके पर की। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं और पूर्व अधिकारियों ने इस पोस्ट की आलोचना करते हुए कहा कि यह एक लोकतांत्रिक संस्थान के दायित्वों के खिलाफ है। म्यांमार में 4.5 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की खबर नहीं; 8 दिन में तीसरी बार हिली धरती म्यांमार में शुक्रवार सुबह 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप 101 किलोमीटर की गहराई में आया। यह झटका नायपीडॉ और आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। बीते 8 दिनों में म्यांमार में यह तीसरा भूकंप है। इससे पहले 7 जुलाई को 4.6 तीव्रता और 3 जुलाई को 4.1 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया था। 3 जुलाई वाला भूकंप सिर्फ 10 किलोमीटर गहराई पर था, जो उसे और ज्यादा खतरनाक बनाता है। इससे पहले 28 मार्च को आए 7.7 और 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप आए थे। इनमें 3500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इन भूंकप के बाद WHO ने चेतावनी दी थी कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में लाखों विस्थापितों को टीबी, HIV, और जलजनित बीमारियों का खतरा है। म्यांमार सागाइंग फॉल्ट के चलते भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। इसके सबसे ज्यादा असर वाले इलाके सागाइंग, मंडले, बागो और यांगून हैं, जहां देश की 46% आबादी रहती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0