कौन है खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाड्डी:कनाडा स्थित कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर करवाई फायरिंग, जर्मनी से चला रहा नेटवर्क, 25 केसों में वांटेड

Jul 15, 2025 - 00:13
 0  0
कौन है खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाड्डी:कनाडा स्थित कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर करवाई फायरिंग, जर्मनी से चला रहा नेटवर्क, 25 केसों में वांटेड
बॉलीवुड कलाकार एवं कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी के कनाडा के सरे शहर में हाल ही में खुले कप्स कैफे (रेस्टोरेंट) पर हुई फायरिंग मामले की जिम्मेदारी भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह उर्फ हरजीत लाड्डी ने ली थी। जिसके बाद खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी कपिल शर्मा को धमकी दी थी। आइए जानते हैं कि आखिरकार ये हरजीत सिंह लाड्डी कौन है और पंजाब के एक छोटे से गांव से निकलकर कैसे आज खालिस्तानी आतंकियों का एक मुख्य मोहरा बन गया है। BKI का पाकिस्तान से जुड़ा नेटवर्क चला रहा खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह उर्फ हरजीत लाड्डी भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी है। जो पंजाब के नवांशहर जिले के गरपधाना गांव का रहने वाला है। वह फिलहाल जर्मनी और कनाडा से खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की विदेशों में गतिविधियां संचालित कर रहा है। BKI का नेटवर्क पाकिस्तान से संचालित होता है और वधावा सिंह बब्बर के नेतृत्व में भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। पंजाब सहित अन्य राज्यों में दर्ज हैं 25 से ज्यादा एफआईआर हरजीत लाड्डी पर फिरौतियों के लिए हत्या करवाना, निजी रंजिश के लिए हत्या करवाना, कारोबारियों से फिरौतियां मांगने, बड़े तस्कर पर हथियारों की पाकिस्तान से तस्करी करवाने, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशा मंगवाना और उसे आगे सप्लाई करवाने से लेकर अन्य कई अवैध गतिविधियों में लाड्डी का नाम शामिल है। हरजीत लाड्डी पर पंजाब और केंद्र एजेंसियों की मिलकर कुल 25 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। VHP नेता प्रभाकर की हत्या के बाद चर्चा में आया था हरजीत सिंह लाड्डी पर पंजाब में कई आतंकी हमले और हत्याओं की साजिश रचने के आरोप हैं। अप्रैल 2024 में पंजाब के रूपनगर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या एक सुनियोजित आतंकी साजिश के तहत हुई। जांच में सामने आया कि यह हत्या खालिस्तानी आतंकी संगठन "बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI)" के इशारे पर करवाई गई। इस मामले में पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसी NIA की जांच में मास्टरमाइंड खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्‌डी को बताया गया था। उक्त हत्या के बाद लाड्डी काफी चर्चा में आया था। फिलहाल जर्मनी में रहकर BKI की गतिविधियों का संचालन कर रहा है। NIA ने घोषित किया था दस लाख रुपए का इनाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले में लाड्डी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है और उसकी गिरफ्तारी पर ₹10 लाख का इनाम घोषित कर रखा है। यह वारदात पंजाब में सक्रिय खालिस्तानी आतंकियों और उनके विदेशी नेटवर्क की खतरनाक सच्चाई को उजागर करती है। हरजीत सिंह उर्फ हरजीत लाड्डी का नेटवर्क कनाडा, यूके और यूरोप में फैला हुआ है। वह विदेशों में बैठकर फंडिंग, हथियार सप्लाई और स्थानीय गुर्गों की भर्ती जैसे काम करता है। उसका मकसद भारत में खालिस्तान की मांग के नाम पर अशांति और हिंसा फैलाना है। BKI की तरफ से वह पाकिस्तान के समर्थन से भारत विरोधी गतिविधियों का प्रमुख चेहरा बन चुका है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल भारत में खालिस्तान की मांग को लेकर हिंसक गतिविधियां करने वाला पुराना संगठन है। यह संगठन पाकिस्तान के समर्थन से भारत में अशांति फैलाने की कोशिशों में जुटा है। लाड्डी विदेशों से इसके लिए फंडिंग और हथियार की व्यवस्था करता है। कनाडा में बुधवार को हुई थी कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर बुधवार रात फायरिंग हुई। हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्‌डी ने ली है। हमलावर कार से आया और कैफे की खिड़कियों पर गोलियां चलाईं। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति को नुकसान हुआ। कपिल शर्मा के शो में निहंग सिखों पर की गई किसी टिप्पणी से नाराज होकर लाड्डी ने यह हमला कराया। बाद में उसने और उसके साथी ने कपिल को माफी मांगने की धमकी भी दी। पुलिस और फोरेंसिक टीमें मामले की जांच कर रही हैं। जिसके बाद रेस्टोरेंट की टीम ने कहा था कि हम हार नहीं मानेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0