कोटा में दिनभर हल्की बारिश का दौर:मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कोटा बैराज के दो गेट खोले

कोटा में सोमवार को भी रिमझिम बारिश का दौर चला। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस महीने कोटा में औसत से अधिक बारिश हुई। बारिश से चंबल नदी पर बने बांधों में पानी की आवक ज्यादा हो रही है। जवाहर सागर से पानी का डिस्चार्ज किया गया है। इसके चलते कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 6245 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा बैराज के दो गेट 5 फिट ओर 2 फिट गेट खोल कर निकासी जारी है। बारिश के कारण दिन व रात के तापमान में 3 डिग्री का अंतर आया है। अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के तहत तेज अंधड़ चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।