ऑनर किलिंग केस में युवती की बहन और जीजा गिरफ्तार:अजमेर बस स्टैंड से युवक का किया था किडनैप; फिर परिवार के किया था हवाले

ऑनर किलिंग केस में युवती की बहन और जीजा गिरफ्तार:अजमेर बस स्टैंड से युवक का किया था किडनैप; फिर परिवार के किया था हवाले
अजमेर के सहदेव ऑनर किलिंग केस में पुलिस ने युवती करिश्मा की बड़ी बहन और उससे जीजा को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने ही अजमेर रोडवेज बस स्टैंड से करिश्मा के लिव-इन पार्टनर सहदेव भाकर का कैंपर गाड़ी में किडनैप किया था। इसके बाद रास्ते में सहदेव के ससुर, चाचा ससुर समेत अन्य लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और शव खेत में फेंककर भाग गए थे। पति-पत्नी मर्डर के बाद से ही फरार थे। दोनों को रविवार रात नागौर से पकड़ा है। बता दें कि 26 जून को युवती करिश्मा ने भी सुसाइड कर लिया था। नागौर से पकड़े गए आरोपी पति-पत्नी सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया- सहदेव ऑनर किलिंग मामले में नागौर निवासी ललिता उर्फ लौकी (23) और उसके पति महिपाल (35) पुत्र जगदीश को गिरफ्तार किया गया है। पति-पत्नी मर्डर के बाद से ही फरार थे। दोनों को रविवार रात नागौर से पकड़ा। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया है। अजमेर बस स्टैंड से किडनैप कर भागे थे पूछताछ में सामने आया कि ललिता नाराज थी कि सहदेव उसकी बहन करिश्मा को भगाकर ले गया। 13 जून को सहदेव अपना एग्जाम देने अजमेर आया था। उसी दिन ललिता भी एग्जाम देने अजमेर आई थी और उसके साथ पति महिपाल भी था। परीक्षा खत्म होने के बाद सहदेव रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा था। यहां ललिता और महिपाल ने सहदेव को बहला-फुसलाकर कैंपर गाड़ी में डालकर किडनैप किया था। रास्ते में दोनों गाड़ी से उतर गए थे और सहदेव को परिवार के हवाले कर दिया था। इसके बाद करिश्मा के पिता और अन्य लोगों ने पीट-पीटकर सहदेव की हत्या कर दी थी और शव रातंगा गांव के खेत में फेंककर भाग गए थे। मामले में अब तक 6 गिरफ्तार, पिता सहित 3 फरार लिव-इन पार्टनर थे करिश्मा और सहदेव करिश्मा धारणा गांव की रहने वाली थी। महज 11-12 साल की थी, तब माता-पिता और परिवार वालों ने उसका बाल विवाह कर दिया था। उसने बाल विवाह स्वीकार नहीं किया था। तरनाऊ गांव में नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान कॉलेज में पढ़ाने वाले टीचर सहदेव भाकर से प्यार हो गया था। तब सहदेव के साथ जीवन बिताने की कसमें खाईं थी। उसके बाद सहदेव भाकर के घर रातंगा गांव में ही दोनों रहने लगे थे। करिश्मा के परिवार ने सहदेव को जान से मारने की धमकी दी थी। 11 दिन पहले करिश्मा ने किया था सुसाइड करिश्मा अपने घर से निकलने के बाद सहदेव के साथ रातंगा गांव में उसके घर में ही रहती थी। सहदेव की हत्या के बाद उसने सहदेव की पत्नी की ही तरह सभी शोक परंपराएं निभाई थी। 25 जून की रात करिश्मा परिवार की महिलाओं के साथ छत पर ही सोई थी। 26 जून की सुबह करीब 4 बजे जब अन्य महिलाएं नीचे चली गईं, तो करिश्मा छत पर ही बने कमरे में चली गई। एक घंटे तक करिश्मा नीचे नहीं आई तो कुछ महिलाओं ने उसके कमरे का गेट खटखटाया और आवाज दी। इसके बाद परिवार ने गेट तोड़ा तो करिश्मा फंदे पर लटकी मिली। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ऑनर किलिंग केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... राजस्थान में ऑनर किलिंग, दामाद को मार डाला:लव मैरिज करने से नाराज थे, एग्जाम देने गए युवक का पहले किडनैप किया था ऑनर किलिंग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार:दोनों लड़की के रिश्तेदार; पिता, चाचा और बड़े पापा फरार ऑनर किलिंग केस, लड़की का सगा चाचा गिरफ्तार:परिवार के साथ किडनैप कर किया था मर्डर, भतीजी को भगाकर ले जाने से नाराज था लिव-इन पार्टनर की हत्या की तो करिश्मा ने किया सुसाइड:नागौर में परिवार वालों ने 13 दिन पहले मारा था, प्रेमी के घर ही फंदा लगाया