आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी पहुंचे नाथद्वारा:धीरज टोकस ने श्रीनाथजी मंदिर में श्रीजी प्रभु के दर्शन किए

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी पहुंचे नाथद्वारा:धीरज टोकस ने श्रीनाथजी मंदिर में श्रीजी प्रभु के दर्शन किए
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस व प्रतिनिधि मंडल का आज नाथद्वारा दौरा रहा। इस दौरान टोकस ने पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में श्रीजी प्रभु के दर्शन किए। उन्होंने नगर के स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने टोकस को उपरना ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। दर्शन के बाद प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने कहा है कि श्रीजी प्रभु की नगरी नाथद्वारा में अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था होने से श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उम्मीद है कि प्रशासन इन समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। इस दौरान प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र सिंह, सचिव अमित वर्मा, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन, जिला मीडिया प्रभारी एवं यूथ विंग प्रदेश संयुक्त सचिव पप्पू लाल कीर, सुमित, कालूराम कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।