अकाउंटेंट और पत्नी को कार ने कुचला, दोनों की मौत:मंदिर से लौटते समय बाइक को मारी टक्कर, भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ा

अलवर के शिवाजी पार्क में सोमवार रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार से कार ने मंदिर से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। दोनों की मौत हो गई। टक्कर देने वाली कार भी पोल से टकरा गई। जिसके ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा शिवाजी पार्क मोड़ पर हुआ। मृतकों की पहचान शिवाजी पार्क निवासी अकाउंटेंट सतीश विजय (52) और पत्नी पिंकी विजय (50)के रूप में हुई है। दोनों त्रिपोलिया महादेव मंदिर से दर्शन ही कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से महज 100 मीटर दूर हादसा हो गया। मृतक दंपती का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। रूस से MBBS कर रहा बेटा अलवर आएगा। उसके बाद अंतिम संस्कार होगा। एक्सीडेंट करने वाला आरोपी ड्राइवर भी पास की कॉलोनी हसन खां निवासी है। पहले स्कूटी फिर बाइक को मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी। पहले उसने एक स्कूटी को टक्कर मारी। इसके बाद सामने से बाइक पर आ रहे पति—पत्नी को चपेट में ले लिया। बाइक से टकराने के बाद कार पोल से टकराकर रुक गई। जिसके बाद मौके पर जमा लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद उसे शिवाजी पार्क थाना पुलिस को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने देर रात अपूर्व पुत्र दीपक निवासी हसन खां मेवात नगर के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग कर हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई है। बेटा रूस में MBBS कर रहा
मृतक का बेटा रूस में MBBS कर रहा है। वहीं बेटी की शादी हो चुकी है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घर में दोनों पति-पत्नी अकेले ही रह रहे थे। पुलिस ने बेटी और बेटे को हादसे की सूचना दी है। बेटे के रूस से आने के बाद अंतिम संस्कार होगा।