सीसीबी बैंक सवाई माधोपुर में पेड़ लगाए:कार्यक्रम के दौरान उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील

सीसीबी बैंक सवाई माधोपुर में पेड़ लगाए:कार्यक्रम के दौरान उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील
केंद्रीय सहकारी बैंक सवाई माधोपुर में आज पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बैंक कर्मचारी और अधिकारियों ने पौधारोपण कर उनकी देखभाल का संकल्प लिया। इस अवसर उप रजिस्टार सहकारी समितियां सवाई माधोपुर प्रीति यादव ने बतौर अतिथि शिरकत की। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील इस दौरान उप रजिस्टार सहकारी समितियां ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत की थी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना और इस धरती के भविष्य को सुरक्षित रखना है। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की। ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कालीचरण शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से गंगाजल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कार्यक्रम के दौरान वंदे गंगाजल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए गए।इस अवसर पर सवाई माधोपुर केंद्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय में उप रजिस्टार सहकारी समितियां सवाई माधोपुर प्रीति यादव के साथ स्पेशल ऑडिटर उर्मिला मीणा, कार्यकारी निरीक्षक शकुंतला मीणा, ईओ रोहित जैन, ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कालीचरण शर्मा, सचिव सुभाष बबेरवाल, आलोक कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन, महेंद्र कुमार शर्मा, दिलीप सिंह शेखावत,मनोज सिंधव आदि कर्मचारियों ने पौधारोपण में भाग लिया वह पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया।