सीकर में आज तेज भी तेज बारिश का अलर्ट:नीमकाथाना में 1 इंच पानी बरसा,27 जून बाद और बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां

सीकर में आज तेज भी तेज बारिश का अलर्ट:नीमकाथाना में 1 इंच पानी बरसा,27 जून बाद और बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां
सीकर में सोमवार को पूरे दिन रुक-रुक कर तेज बारिश हुई। सीकर के नीमकाथाना में 24 घंटे में करीब 1 इंच पानी बरसा। आज भी सुबह जिले के ज्यादातर इलाकों में घने बादल रहे। इसके बाद धूप निकलने के साथ बादलों की आवाजाही जारी है। सीकर में आज भी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 27 जून से बारिश की गतिविधियों में और भी बढ़ोतरी होगी। आज सीकर में न्यूनतम तापमान में करीब 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सीकर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले यहां पर सोमवार को न्यूनतम तापमान 30.02 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था। ऐसे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में केवल 3 डिग्री का ही फर्क रहा था। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक 23 से 24 जून को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने वाली है। ऐसे में जयपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद भी राजस्थान में बारिश होती रहेगी। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के द्वारा सीकर में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 25 से 27 जून तक सामान्य बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सीकर में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश के आंकड़े