सिरोही बस स्टैंड पर पहुंचे सांसद:2 बसों की कराई व्यवस्था, परीक्षा देने जाने के लिए छात्रों नहीं मिली रही थी बस

सिरोही बस स्टैंड पर पहुंचे सांसद:2 बसों की कराई व्यवस्था, परीक्षा देने जाने के लिए छात्रों नहीं मिली रही थी बस
जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी रविवार शाम को सिरोही बस डिपो पहुंचे। छात्रों ने सांसद को फोन कर बताया कि सोमवार को फस्ट ग्रेड शिक्षक की परीक्षा है, लेकिन उदयपुर जाने के लिए बस नहीं मिल रही है। सांसद ने तुरंत बस डिपो पहुंचकर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक यशवंत राज सिंघानिया से बात की। तहसीलदार को भी मौके पर बुलाया। उप प्रबंधक ने तत्काल 2 बसों की व्यवस्था की। छात्रों को उदयपुर परीक्षा के लिए रवाना किया गया। सांसद के पहुंचने से पहले छात्र विरोध कर रहे थे। समस्या का समाधान होने पर उन्होंने सांसद चौधरी के समर्थन में नारे लगाए और उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान सिरोही नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल और नगर महामंत्री कैलाश मेघवाल भी मौजूद रहे। सांसद ने बस स्टैंड की खराब सफाई व्यवस्था पर उप प्रबंधक को फटकार लगाई। उन्होंने सफाई में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही बस स्टैंड की मरम्मत कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जताई। सांसद ने 7 दिन के भीतर मरम्मत कार्य शुरू करने का आदेश दिया।