सांभर झील के सामने तैयार किए 30 फीट लंबे पेड़

जयपुर | यह तस्वीर राजस्थान के जयपुर जिले में सांभर झील के पास कोच्या की ढाणी की है। खारे पानी की वजह से जहां झाड़ियां तक उगाना मुश्किल होता है, वहां इस घर के चारों तरफ करीब 30 फीट लंबे 100 से भी ज्यादा पेड़ तैयार हो गए हैं। इससे घर के अंदर का तापमान बाहर से 3-4 डिग्री से. कम रहता है। इस घर में रहने वाले जंगीराम गुर्जर बताते हैं कि 5 साल पहले मैंने ऐसे ही अरडु और नीम के बीज बो दिए थे। वैसे उम्मीद नहीं थी कि इन बीजों से इतने पौधे उग पाएंगे। जब पौधे उगे तो बच्चों की तरह इनकी देखभाल की और ये पेड़ बन गए।