सरकार ने जिले में 24 जीएसएस का निर्माण कराया, जबकि पिछले शासन में 8 जीएसएस बने: ऊर्जा मंत्री

भास्कर न्यूज| भरतपुर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि विद्युत तंत्र को सुदृढ़ कर आमजन को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्युत लॉस में कमी लाने के लिए सभी अधिकारी स्वप्रेरित होकर कार्य करें, अन्यथा संबंधित अभियंताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी। सरकार ने जिले में 24 जीएसएस का निर्माण कराया है, जबकि पिछले शासन में 8 जीएसएस स्थापित किए गए थे। ये बात बुधवार को ऊर्जा मंत्री नागर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में योजनाओं की प्रगति एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए। विद्युत सबस्टेशनों के निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से किए जाकर गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि जो संवेदक समय पर कार्य पूरा नहीं करें, उन्हें ब्लेकलिस्ट की कार्रवाई करें, जिससे निर्माण कार्यों में अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने कहा कि आमजन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताई गई समस्याओं का समय पर निराकरण कराकर, फोन नहीं उठाने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी अभियन्ता अपने-अपने क्षेत्रों के विद्युत सबस्टेशनों की नियमित जांच कर विद्युत फीडर सुधार कार्य, जीएसएस पर साफ-सफाई, लाईन दुरूस्त करने के कार्यों को बारीकी के साथ मॉनिटरिंग करें। उर्जा मंत्री ने 220 केबी जीएसएस बयाना एवं जिले में स्वीकृत सभी नवीन 24 जीएसएस के निर्माण कार्यों से शेष जीएसएस को पूर्ण गति के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जीएसएस के कार्याों को तेजी के साथ पूर्ण करें जिससे कि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। सभी उपभोक्ताओं को समय पर बिना लो वॉल्टेज के और बिना फॉल्ट के बिजली निरंतर रूप से मिले। मंत्री ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा, गिरधारी तिवारी, सत्येंद्र गोयल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित जिले के सभी विद्युत अभियंता उपस्थित रहे। उर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत चोरी करने वाले क्षेत्रों में आर्मंड केबल डालें तथा ऐसे क्षेत्रों में आकस्मिक कार्रवाई कर विद्युत छीजत रोकने का प्लान बनाएं। उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को गति देने, फीडर सुधार कार्य गति के साथ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत छीजत रोकने के लिए तंत्र में सुधार के साथ चोरी रोकने के लिए सम्पूर्ण डिवीजन में एक साथ टीम बनाकर आकस्मिक कार्रवाई को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि आम लोगों को समय पर विद्युत कनेक्शन देने के साथ लाईनों में बार-बार आने वाली ट्रिपिंग की समस्या का स्थाई निराकरण करें। उन्होंने कहा कि विद्युत तंत्र में सुधार से छीजत में भी कमी आएगी तथा आंधी-तूफान के समय अनावश्यक नुकसान नहीं होगा। सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में वर्षा के समय विद्युत ट्रांसफार्मरों में नुकसान नहीं हो इसके लिए जांच कर सुधारात्मक कदम उठाएं।