श्री अय्यप्पा मंदिर का वार्षिकोत्सव आज मनाएंगे

श्री अय्यप्पा मंदिर का वार्षिकोत्सव आज मनाएंगे
बांसवाड़ा| मंदारेश्वर स्थित भगवान अय्यप्पा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का 31वां वार्षिक दिवस शुक्रवार को मनाया जाएगा। श्री अय्यप्पा सेवा समिति के सचिव राजन के आर ने बताया कि मंगलवार को सुबह 6:30 बजे से शुरू होने वाली पूजा विधियों में पल्लीयुनार्थल, निर्मलयम, उषा पूजा, गणेश हवन, मध्यान्ह पूजा, चंदन शृंगार, महाआरती, भजन मंडली आदि मुख्य होगी। पूजा विधियां मुख्य पुजारी प्रदीप कुमार व्यास की ओर से कराई जाएगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष आरके अय्यर ने सभी श्रद्धालुओं से महोत्सव में शामिल अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।