शिव में आज 5 घंटे लाइट सप्लाई रहेगी बंद:220KV ट्रांसमिशन टावर-लाइन निर्माण कार्य के चलते शाम 7 बजे पावर रहेगा कट

बाड़मेर जिले के शिव इलाके के गूंगा, धारवी फीडर की लाइटें 5 घंटे बंद रहेगी। 220 केवी ट्रांसमिशन टावर लाइन आकल के निर्माण कार्य के चलते 33 केवी और 11 केवी फीडर से जुड़े सभी गांवों में शटडाउन रहेगा। डिस्कॉम के वितरण विभाग के सहायक अभियंता गेमराराम गर्ग ने बताया- 220 केवी ट्रांसमिशन टावर लाइन आकल बाड़मेर के निर्माण कार्य के लिए मंगलवार को 33 केवी बिजलीघर शिव से निकलने वाले 22 केवी फीडर भियाड़ व 11 केवी फीडर गूंगा व धारवी की बिजली दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया- कि इन फीडरों से जुड़े समस्त गांवों में लाइट सप्लाई बाधित रहेगी। गौरतलब है कि बाड़मेर जिले में घोषित और अघोषित लाइट कटौती से उपभोक्ता लगातार परेशान है। इस भीषण उमस में लोगों का हाल बेहाल हो रहा है।