मौजमाबाद कृषि कॉलेज का भवन अधूरा:स्कूल की बिल्डिंग में चल रही पढ़ाई, लैब-लाइब्रेरी की सुविधाएं नहीं

मौजमाबाद कृषि कॉलेज का भवन अधूरा:स्कूल की बिल्डिंग में चल रही पढ़ाई, लैब-लाइब्रेरी की सुविधाएं नहीं
मौजमाबाद स्थित सरकारी कृषि महाविद्यालय में छात्रों को स्थायी भवन के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2023 में स्थापित यह कॉलेज वर्तमान में एक स्थानीय सरकारी स्कूल भवन में संचालित हो रहा है। छात्र प्रतिनिधि नरेंद्र कुमावत और नरेंद्र कुमार भोला ने बताया कि कॉलेज में कृषि संबंधी प्रैक्टिकल, लैब और लाइब्रेरी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। दो वर्षों से भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। राज्य सरकार ने भवन निर्माण के लिए 8.80 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी। छात्रों ने कई बार संबंधित विभागों में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कॉलेज प्रशासन और अभिभावकों ने विभाग और जनप्रतिनिधियों से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।