मांडल यक्षणी माताजी मंदिर के टूटे ताले:चांदी के छत्र और दान पेटी से कैश उड़ाया, सीसीटीवी कैमरे तोड़े डीवीआर भी ले गए

भीलवाड़ा के मांडल कस्बे की ऐतिहासिक धरोहर मीनार पर स्थित यक्षणी माता मंदिर को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया।अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और माता की प्रतिमाओं पर लगे छत्र व जेवरात, साथ ही दानपेटी में रखी नकदी चोरी कर ली। सबसे हैरानी की बात यह रही कि शातिर चोर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान न हो सके।सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी भारमल माली जब आरती की तैयारी में लगे थे, तब उन्होंने मंदिर में टूटे ताले और बिखरी हालत देखकर तत्काल घटना की सूचना मंदिर समिति अध्यक्ष बिहारीलाल सारस्वत को दी। अध्यक्ष सारस्वत ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया।मंदिर समिति अध्यक्ष बिहारी लाल ने बताया की पुजारी द्वारा सूचना मिली कि माताजी के मंदिर में चोरी हो गई ।पुजारी की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचित कर दिया।यहां मौके पर आए तो ताले टूटे हुए मिले, सबसे पहले कमरे और डीवीआर कमर के ताले टूटे हुए देखे गए। उसके बाद मेन गेट का ताला टूटा और माता जी के गेट के यहां ताले टूटे हुए थे,दानपात्र का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया।माता जी के चांदी के दो मुकुट, दानपात्र जिसमें 25-30 हजार कैश था,कमरे में लगा कैमरा ओर डीवीआर भी चोर ले गए। बीच गांव में माताजी का मंदिर होते हुए भी चोरी हो गई ये पुलिस की लापरवाही ओर गश्त नहीं करने का नतीजा है । घटना की जानकारी मिलते ही समिति पदाधिकारियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने कहा कि जब कस्बे की ऐतिहासिक धरोहरें ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आमजन की सुरक्षा की कल्पना करना भी कठिन हो गया है।समिति सदस्यों ने पुलिस गश्त को लेकर नाराजगी जताई और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, सभी ने घटना को लेकर गहरी चिंता जताई।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है। क्रेडिट इनपुट:जितेंद्र सिंह गौड़, मांडल