भास्कर अपडेट्स:राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल भाजपा के नए अध्यक्ष बनाए गए; 3 दिन में 10 राज्यों के अध्यक्ष बने

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य को गुरुवार को आधिकारिक तौर पर उनकी पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष घोषित किया गया और वे 2026 के विधानसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। 61 साल के भट्टाचार्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। बुधवार दोपहर तक किसी और उम्मीदवार ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया था। भाजपा ने 3 दिन में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है। इनमें बंगाल के अलावा महाराष्ट्र में रविंद्र चव्हाण, तेलंगाना में एन रामचंद्रन, आंध्रप्रदेश में पीवीएन माधव, उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट, हिमाचल प्रदेश में राजीव बिंदल, मध्य प्रदेश में हेमंत खंडेलवाल, पुड्डुचेरी में वीपी रामलिंगम, मिजोरम में बेचुआ और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अनिल तिवारी का नाम शामिल है। आज की अन्य बड़ी खबरें... झारखंड के साहेबगंज में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेलवे ट्रैक बंद झारखंड के साहेबगंज में गुरुवार को एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़े दूसरे मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई और पटरी से उतर गई। मालगाड़ी में पत्थर भरा हुआ था। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। मौके पर RPF और स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंची। रेलवे ट्रैक को खोलने का काम जारी है। हादसे में किसी की जान को नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली में डबल मर्डर- मां और बेटे की हत्या, आरोपी नौकर पकड़ा गया दिल्ली के लाजपत नगर-1 इलाके में एक महिला रुचिका सैवानी (42) और उसके बेटे कृष सैवानी (14) की लाश उनके घर से बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी 24 साल का मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह रुचिका के कपड़ों की दुकान पर ड्राइवर और हेल्पर का काम करता था। यह घटना मंगलवार रात सामने आई जब रुचिका के पति कुलदीप (44) ने पुलिस को फोन कर बताया कि उनकी पत्नी और बेटा फोन नहीं उठा रहे हैं, घर का दरवाजा बंद है और गेट और सीढ़ियों पर खून के निशान हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई, जहां मां-बेटे की लाश मिली। रुचिका अपने पति के साथ मिलकर लाजपत नगर मार्केट में कपड़ों की दुकान चलाती थीं। पुलिस का कहना है कि आरोपी मुकेश घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया है। हत्या के कारणों और घटनाक्रम की जांच जारी है। हैदराबाद के तिरुपति टायर वर्क्स में आग लगी, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया हैदराबाद के तिरुपति टायर वर्क्स में आज सुबह करीब 4:30 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण और नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है। फायर विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुंबई में 22वें फ्लोर पर बने स्विमिंग पूल में गिरा फूड डिलीवरी एजेंट, डूबने से मौत दक्षिण मुंबई के एक रिहायशी टावर की 22वें फ्लोर पर बने स्विमिंग पूल में गिरने से एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी एजेंट की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि हादसा मंगलवार रात करीब 11:50 बजे ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित 'दर्शन वोनाल्जो' नाम की एक लग्जरी बिल्डिंग में हुआ। पुलिस के मुताबिक, 44 वर्षीय इमरान अकबर खोजाडा ऊपरी मंजिल पर खाना डिलीवर करने गए थे। इस दौरान वो फोन पर बात कर रहे थे और स्विमिंग पूल के किनारे से गुजरते समय उनका बैलेंस बिगड़ा और वो पूल में गिर पड़े। उस समय वहां कोई और मौजूद नहीं था जो उन्हें बचा सके। ऐसे में वे डूब गए और उनकी मौत हो गई। गामदेवी पुलिस ने इस मामले में अकस्मात मृत्यु का मामला (ADR) दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि खोजाडा के भाई ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। किश्तवाड़ के छतरू इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 2-3 आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका किश्तवाड़ जिले के छतरू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार रात मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है।