बेऊर जेल से रची गई खेमका की हत्या की साजिश:14 थानों की पुलिस ने की रेड, 100 से ज्यादा कैदियों से पूछताछ; FIR दर्ज

उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। सूत्रों की माने तो बेऊर जेल से कारोबारी की हत्या की साजिश रची गई। इसे लेकर दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर पुलिस ने बेऊर जेल में रेड शुरू की। इसमें 14 थानों की पुलिस, थानेदार, SDPO, SP, SSP शामिल रहे। IG, जितेंद्र राणा और SSP कार्तिकेय शर्मा पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे। 4 बजकर 35 मिनट पर ये छापेमारी खत्म हुई। जेल में कैदियों से पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा कैदियों से पुलिस ने बात की है। जेल के सभी वार्डों को पुलिस जमकर खंगाल रही है। हत्या का बेऊर कनेक्शन खंगालने की कोशिश हो रही है। इससे पहले पटना के सचिवालय थाने में SSP कार्तिकेय शर्मा ने ब्रीफिंग की। इसमें 14 थानों के पुलिसकर्मियों को सचिवालय थाने में बुलाया गया। सभी सिटी SP, DSP, थानेदार इस ब्रीफिंग में शामिल हुए। वहीं शनिवार सुबह CM ने लॉ-एंड-ऑर्डर पर समीक्षा बैठक की। DGP से हत्याकांड पर पूरी जानकारी ली और सख्त एक्शन के निर्देश दिए। वहीं, गोपाल खेमका हत्या मामले में उनके छोटे बेटे गौरव खेमका के आवेदन पर गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। गौरव खेमका ने आवेदन में किसी को भी नामजद आरोपी नहीं बनाया है। पुलिस एक्शन की 3 तस्वीर... बेऊर जेल से 3 मोबाइल बरामद पटना के बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने जेल के अंदर से 3 मोबाइल को बरामद किया है। जिसमें एक मोबाइल टूटी-फूटी अवस्था में है। जेल प्रशासन का यह मानना है कि एक मोबाइल झोला में पड़ा था, जबकि दो मोबाइल जेल कैंपस के अंदर किसी अन्य के जरिए मैदान में फेंक दिया गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। जेल के IG नीरज कुमार झा ने बताया, 'छानबीन के बाद बेऊर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद सरकार एक्शन में आई CM बोले- जल्द से जल्द एक्शन लीजिए CM नीतीश कुमार ने शनिवार सुबह लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 'ऐसे मामलों में जो भी अफसर लापरवाही कर रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।' मुख्यमंत्री ने गोपाल खेमका की हत्या के मामले में DGP से पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 'इस मामले में जल्द से जल्द एक्शन लीजिए। किसी की साजिश भी है तो जो भी लोग हैं उन्हें सामने लेकर आइए।' CM ने कहा कि 'लॉ-एंड-ऑर्डर सरकार की पहली प्राथमिकता है। अपराध करने वाला कोई भी हो, किसी कीमत पर मत छोड़िए। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस को मुश्तैदी से काम करना चाहिए।' डिप्टी CM बोले- पुलिस घर में घुसकर मारेगी डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कहा- मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है, पुलिस उसके घर में घुसकर मारेगी।' 'जिस पदाधिकारी के कारण इस तरह की घटना घटी है, उसको भी स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी गई है। अगले 24 घंटे में उसके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी। न्याय देना सरकार का काम है। बिहार में कोई ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नहीं है।' वहीं डिप्टी CM विजय सिन्हा ने कहा- पूरे मामले को सरकार संज्ञान में लेगी। जो भी लोग जुड़े हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बीजेपी का कार्यकर्ता हो या बिहार का कोई बेटा हो। हत्या हमेशा हमें मर्माहत करती है। हम पार्टी और जाति देखकर कार्रवाई नहीं करते हैं। जितनी बड़ी कार्रवाई होगी होगी। एनकाउंटर और बुलडोजर की जरूरत पड़ी तो वो भी करेंगे।' घर के बाहर अपराधियों ने मारी गोली बता दें कि बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। आनन-फानन में परिजन उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गोपाल खेमका देर रात खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वो जैसे ही अपार्टमेंट के पास पहुंचे, घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। अपराधी स्कूटी से आए थे। सूत्रों की माने तो अपराधी बाइक से रेकी करते हुए कटारुका निवास आए थे। वो गोपाल खेमका की गाड़ी के पीछे-पीछे ही चल रहे थे। गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस के एक्शन से जुड़े हर अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...