बाड़मेर ओवरब्रिज पर फॉर्च्यूनर व बाइक के बीच भिड़ंत:गंभीर घायल का हॉस्पिटल चल रहा है इलाज, पुलिस ने जब्त किए वाहन

बाड़मेर ओवरब्रिज पर फॉर्च्यूनर व बाइक के बीच भिड़ंत:गंभीर घायल का हॉस्पिटल चल रहा है इलाज, पुलिस ने जब्त किए वाहन
बाड़मेर शहर के नेहरू नगर ओवरब्रिज पर फॉर्च्यूनर और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बिशाला गांव निवासी अविनाश पुत्र बंशीलाल मार्केट से नेहरू नगर की तरफ जा रहा था। वहीं सामने से आ रही फॉर्च्यूनर के बीच भिड़ंत हो गई। बाइक गाडी के आगे फंस गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बाइक सवार घायल हो हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं ट्रैफिक भी जाम हो गया। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और फॉर्च्यूनर को हटाकर जाम को खुलवाया। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। कोतवाली थाने के एएसआई मोहनलाल विश्नोई ने बताया- बाइक सवार एक युवक घायल हुआ है। जिसको हमारे पहुंचने से पहले हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया। मौके से एक्सीडेंट हुए वाहनों को जब्त कर लिया। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।