फर्जी आधार कार्ड के जरिए बनाते GST फर्म:पुलिस ने 22 राज्यों में 524 करोड रुपए की टैक्स चोरी करने वाली गैंग पकड़ी

जोधपुर के वेस्ट जिले की देवनगर थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता खुलवाकर जीएसटी और टैक्स चोरी करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा किया है। इसमें गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि देश के 22 राज्यों में 240 फर्में बनाकर 524 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी अब तक कर चुके हैं। पूरे मामले को लेकर DCP वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने जानकारी दी। बताया कि निहारिका ई मित्र व कंप्यूटर सेंटर पर फर्जी आधार कार्ड और डॉक्यूमेंट तैयार करने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीम ने जांच शुरू की। टीम को पता चला कि आरोपी फर्जी तरीके से डॉक्यूमेंट तैयार करते थे। जिनका उपयोग फर्जी GST रजिस्ट्रेशन कर टैक्स चोरी में किया जाता था। इसके अलावा साइबर ठगी में भी इन डॉक्यूमेंट का उपयोग किया जाता था। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि गैंग आंध्र प्रदेश, आसाम, दमन दीव, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, हरियाणा, हिमाचल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल सहित कई राज्यों में इसी तरह से फर्में बनाकर टैक्स चोरी कर चुके हैं। खास बात ये है कि गिरफ्तार आरोपी बीस से तीस हजार रुपए के लालच में फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करते थें इसके बाद सरगना इन डॉक्यूमेंट का उपयोग फर्जी फर्में बनाने के अलावा अवैध कामों में उपयोग लेते थे। आरोपी अपने पास नकली मोहरें भी रखते थे। इन्हीं के जरिए फर्जी पैन कार्ड और इसकी सहायता से बैंक खाता खुलवा देते थे। पुलिस ने इस मामले में प्रवीण पंवार (28) पुत्र सुनील पवार निवासी यूआईटी कॉलोनी मसूरिया, सद्दाम हुसैन (30) पुत्र इलियास खान मुसलमान निवासी नारायण नगर शोभावतों की ढाणी चौपासनी, किशन सिंह (38) पुत्र इंद्रसिंह राजपूत निवासी भाटियों की ढाणी पड़ासला, रणवीर सिंह (28) पुत्र भोम सिंह राजपूत, गजेंद्र सिंह (25) पुत्र गंगा सिंह राजपूत निवासी पड़सला, चेलाराम (35) पुत्र कोजाराम मेघवाल निवासी सावंत कुआं खुर्द बावड़ी, अमित भाटी (37) पुत्र मदनलाल भाटी निवासी कुमारियों के बगेची मसूरिया को गिरफ्तार किया।