प्रतापगढ़ में 'मेरी बस-मेरी जिम्मेदारी' अभियान:पैनिक बटन और फर्स्ट एड किट लगाए, सीट नंबर लिखे

राजस्थान रोडवेज के प्रतापगढ़ आगार में यात्री सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है। रोडवेज प्रबंध निदेशक ने 16 मई 2025 से 'मेरी बस-मेरी जिम्मेदारी' योजना शुरू की है। आगार में पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। 2024 मॉडल की बसों में पैनिक बटन, फायर बॉक्स और फर्स्ट एड किट लगाए गए हैं। सीट नंबर अंकित किए गए हैं। आपातकालीन मोबाइल नंबर प्रदर्शित किए गए हैं। इलेक्ट्रिकल और यांत्रिक सुधार भी कराए गए हैं। प्रबंधक संचालन भभूतलाल कुम्हार ने बताया कि आगार की 25 बसों में से 15 का कार्य 15 जून तक पूरा हो गया है। बाकी 10 बसों का काम 30 जून 2025 तक खत्म होगा। आगार में विभिन्न मॉडल की बसें हैं। इनमें 2024 मॉडल की 6, 2020 मॉडल की 8, 2017 मॉडल की 5 और 2013 मॉडल की 6 बसें शामिल हैं। बसों की नियमित निगरानी के लिए प्रत्येक बस पर एक प्रभारी और एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजेंगे। सभी बसों में साफ-सफाई, धुलाई और खिड़की-शटर की नियमित जांच हो रही है। अप्रेंटिस और निगम कर्मचारी योजना का क्रियान्वयन कर रहे हैं। कार्य का दैनिक रिकॉर्ड रखा जा रहा है। फोटो और वीडियो भी संरक्षित किए जा रहे हैं। इस योजना से बसों की स्थिति में सुधार आया है। यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित परिवहन सेवा मिल रही है।