पुलिस ने एक दिन में 36 लोगों को किया गिरफ्तार:सैंथल, मेहंदीपुर बालाजी, बैजूपाड़ा और नांगल राजावतान थाना पुलिस की कार्रवाई

दौसा जिला पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी सागर राणा के निर्देश पर सैंथल, मेहंदीपुर बालाजी, बैजूपाड़ा और नांगल राजावतान थाना पुलिस ने की। इनमें नांगल राजावतान थाना पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया तो वही मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने 11, बैजूपाड़ा पुलिस ने दो और सैंथल थाना पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी सागर राणा ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान की कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था, जिससे कि अपराधियों को भनक लगने से वे फरार नहीं हो सकें। टीमों द्वारा एक ही समय पर अलग-अलग जगहों पर दबिश देने से बदमाशों में खलबली मच गई। एसपी का कहना है कि जिले में धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और प्रयास है कि जिला अपराध और अपराधियों से मुक्त हो, इसको लेकर पुलिस काम कर रही है। उन्होंने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की थीम पर है। जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी रहे और समाज में भयमुक्त वातावरण बने।