पाली में ठेकेदार संघ के पदाधिकारी जिला कलेक्टर से मिले:मांगों का निपटारा नहीं होने पर 11 जून को निविदाओं के बहिष्कार की चेतावनी

पाली में ठेकेदार संघ के पदाधिकारी जिला कलेक्टर से मिले:मांगों का निपटारा नहीं होने पर 11 जून को निविदाओं के बहिष्कार की चेतावनी
पाली में सोमवार को ठेकेदार संघ की ओर से जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने प्रदेश के कॉन्ट्रेक्टर भाईयों की समस्याओं को तत्काल हल करने की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य में संवेदकों के काफी लम्बे समय से विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। संवेदकों के मूल अधिकारों का सरकार, सरकारी नुमाइन्दों द्वारा मनमर्जी के नियम व नीतियां लागू कर आहत किया जा रहा है। जिससे राज्य का विकास भी प्रभावित हो रहा हैं। सरकार व संवेदकों के बीच कई बार वार्ता होने के बावजूद आश्वासन के अलावा आज तक कुछ भी ठोस निर्णय नहीं आया। इसलिए अब प्रदेश के सभी संगठनों ने 11 जून से पूरे प्रदेश में सरकारी निर्माण कार्यों की निविदाओं का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ज्ञापन सौंपते समय पाली ठेकेदार संघ के राजेश भंसाली, पुखराज मालवीय, राकेश लिम्बा, साबीर हुसैन, गोविंदसिंह, कुंदनसिंह, शरीफ खान, आखिफ खान, उत्तम भंसाली, रतनलाल, नूरदीन, पंकज शर्मा, चंदन बाहेती, सुरेश कुमावत सहित कई ठेकेदार मौजूद रहे।