पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा:प्रशासन गांवों के संग की तर्ज पर हर पंचायत में लगेंगे शिविर, दस हजार गांवों में बीपीएल सर्वे, मौके पर देंगे भूमि स्वामित्व के पट्टे

आने वाले दिनों में प्रदेश में दस हजार गांवों में बीपीएल सर्वे कराया जाएगा। साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान की तर्ज पर प्रदेशभर में 24 जून से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को हाथों हाथ ही निस्तारित करने के साथ उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसी उद्देश्य से ही राज्य सरकार 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा का आयोजन करेगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बैठक कर अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने के निर्देश दे चुके हैं। निर्देशों के अनुसार हर पंचायत मुख्यालय पर सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जनकल्याण शिविर आयोजित होंगे, जिनमें लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। शिविरों में राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, बिजली निगम, पीएचईडी स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, पशुपालन विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। पखवाड़े के तहत 16 सरकारी विभागों द्वारा 63 प्रमुख गतिविधियां चिह्नित की गई हैं। उपखंड से राज्य स्तर तक होगी मॉनिटरिंग: कार्यक्रम की मॉनीटरिंग हेतु उपखण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार का उद्देश्य है कि इस अभियान से कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह जाए।