दस हजार का इनामी बदमाश अजमेर में गिरफ्तार:एनडीपीएस मामले में 3 महीने से था फरार, डीएसटी ने दबोचा

दस हजार का इनामी बदमाश अजमेर में गिरफ्तार:एनडीपीएस मामले में 3 महीने से था फरार, डीएसटी ने दबोचा
अजमेर में एनडीपीएस एक्ट के मामले में 3 महीने से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को जिला स्पेशल टीम और मांगलियावास थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सागर 33 पुत्र संजय उर्फ संजू सोनकर, निवासी घोलाभाटा, थाना अलवर गेट, अजमेर का रहने वाला है। वह 13 मार्च 2025 को थाना गेगल में दर्ज प्रकरण में वांछित था। इस मामले में करन गिरजावरा नामक युवक को 5 किलो 730 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में करन ने बताया था कि उसने यह गांजा दिल्ली के मादीपुर से खरीदकर अजमेर में सागर को देना था। तभी से सागर फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे 10 हजार रुपए का इनामी घोषित किया था। मुखबिर से सूचना मिली कि सागर अजमेर के धोलाभाटा इलाके में आया हुआ है। इस पर जिला स्पेशल टीम ने उसे दबोच लिया। उसे मांगलियावास थाना पुलिस को सौंपा गया। 18 जून को उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। सागर पर 2019 में आबकारी एक्ट और आरपीजीओ के तहत 3 बार चालान हुआ। 2025 में आदर्श नगर थाने में भी एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है, जो अभी विचाराधीन है।