जीतू जोड़ी ने बर्खास्त सिपाही प्रवीण जोड़ी से मिलकर होटल पर कराई थी फायरिंग

जयपुर | एजीटीएफ द्वारा धौलपुर व चूरू से रिकवर की गई दो एके-47 के मामले में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर जीतू जोड़ी से पूछताछ में आया कि उसने गत वर्ष अगस्त में राजस्थान पुलिस के बर्खास्त सिपाही प्रवीण जोड़ी के साथ मिलकर चूरू की एक होटल पर फायरिंग करवाई थी। मामले में पहले जीतू ने होटल मालिक के नंबर गैंगस्टर रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण को देकर धमकी दिलवाई, फिर रेकी कर फोटो खिंची और हरियाणा के शूटरों को भिजवाई। इसके बाद बाइक पर सवार बदमाशों ने होटल पर फायरिंग कर दी। मामले में चूरू पुलिस की तरफ से एक दर्जन आरोपी पकड़े जा चुके, लेकिन हिस्ट्रीशीटर जीतू जोड़ी और हिस्ट्रीशीटर बर्खास्त सिपाही प्रवीण जोड़ी वांटेड चल रहे थे। अभी जीतू जोड़ी धौलपुर पुलिस की हिरासत में हैं, आज रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद जल्द चूरू पुलिस उसे फायरिंग मामले में प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। इससे पहले चूरू पुलिस ने दुबई से पकड़े गए कुचामनसिटी निवासी आदित्य जैन से पूछताछ की थी, तब भी जीतू जोड़ी और प्रवीण जोड़ी का फायरिंग मामले में नाम आया था। पूछताछ में आनंदपाल फरारी प्रकरण में बर्खास्त सिपाही प्रवीण जोड़ी का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। उसे पकड़ने के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि राजस्थान एजीटीएफ ने धौलपुर के राजाखेड़ा में दबिश दे डकैत रामदत्त चंबल के भाई जीतू चंबल व पिता को एके-47 के साथ पकड़ा था। पूछताछ के बाद एके-47 देने वाले जीतू जोड़ी को एजीटीएफ ने चूरू से पकड़ा और खेत से एक और एके-47 बरामद की थी।