जयपुर में हुई एलजीबीटीक्यू प्लस प्राइड कार रैली:प्राइड मंथ के तहत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर से शुरू हुआ काफिला, सजी-धजी कारों के साथ पहुंचे लोग

जयपुर में हुई एलजीबीटीक्यू प्लस प्राइड कार रैली:प्राइड मंथ के तहत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर से शुरू हुआ काफिला, सजी-धजी कारों के साथ पहुंचे लोग
जयपुर में देश की पहली एलजीबीटीक्यू प्लस प्राइड कार रैली का आयोजन किया गया। प्राइड मंथ के अवसर पर रेनबो राएट और वसुधा जन विकास संस्थान द्वारा आयोजित इस रैली ने न केवल जयपुर बल्कि पूरे भारत में समावेशन और समानता के आंदोलन को नई दिशा दी। रैली को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी), झालाना से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शहर की प्रमुख सड़कों से गुजरते हुए यह कारवां एनआरआई सर्किल, प्रतापनगर तक गया और फिर वापस आरआईसी पहुंचकर संपन्न हुआ। एलजीबीटीक्यू प्लस थीम पर सजी रंग-बिरंगी कारों और उत्साह से भरपूर प्रतिभागियों ने रैली को एक जीवंत और सशक्त रूप दिया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों — डॉक्टर्स, वकील, पुलिस, मनोचिकित्सक, कलाकार, और कार्यकर्ताओं — का उल्लेखनीय प्रतिनिधित्व रहा। रेनबो राएट फेस्टिवल–2025 के इस पहले दिन की सफलता ने आयोजकों को और अधिक ऊर्जा से भर दिया है। कार्यक्रम की निदेशक मोना शर्मा और डायरेक्टर शशांक वर्मा ने बताया कि यह तीन दिवसीय फेस्टिवल एक सशक्त संवाद, जागरूकता और जश्न का मंच बनेगा। शुक्रवार, 21 जून को RIC में टॉक शो 'अनम्यूट' आयोजित किया जाएगा, जिसमें एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी से जुड़े पहलुओं पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। शनिवार, 22 जून को सम्मान समारोह और रेनबो म्यूजिक फेस्ट व टेक्नो पार्टी के साथ फेस्टिवल का समापन होगा।