जमीन विवाद में युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड किया:नोट में लिखा- मैं तो मर रहा हूं, बस एक काम करना होगा; परिजन बोले- मेंटली टॉर्चर किया

जमीन विवाद में युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड किया:नोट में लिखा- मैं तो मर रहा हूं, बस एक काम करना होगा; परिजन बोले- मेंटली टॉर्चर किया
जमीन विवाद को लेकर एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह खेतों में काम करने गए ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मामला खैरथल-तिजारा जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र के खैराल गांव का है। पुलिस सुबह 7 बजे मौके पर पहुंची। मृतक की बहन के आने के बाद दोपहर 11 बजे शव को उतारा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम 3 बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक शमशेर (30) ने सुसाइड नोट में लिखा- "मुकेश मेरा बैनामा वापस कर देना और मेरी जीजी (बहन) से बात कर लेना। अगर मेरी बहन मान जाती है तो तुम उसे पूरा पैसा दे देना। रास्ते वाली जमीन धोखे से चढ़ गई है, बाद में मेरी बहन से बात कर लेना। मैं तो मर रहा हूं, किसी को कुछ नहीं बोल रहा, बस यह काम आपको करना होगा।" 3 पाइंट में समझिए पूरा मामला... 1. बहन ने 4 लोगों पर लगाया आरोप शमशेर (30) की बहन मनीषा ने बताया-उसका भाई शमशेर अकेला रहता था। माता और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके पास 2 बीघा 4 बिस्वा जमीन थी। गांव के ही मुकेश, फकीरचंद, प्रवीण और मनोज ने शमशेर को शराब का आदी बनाया। इसके बाद एक बीघा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। बाकी एक बीघा 4 बिस्वा जमीन का एग्रीमेंट मुकेश ने अपने रिश्तेदार सत्यपाल के नाम करवाया। मनीषा ने आरोपियों पर भाई की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वह 15 जून को शमशेर को अपने ससुराल झुंझुनूं ले गई थी। लेकिन वह आरोपियों के बहकावे में आकर वापस आ गया। मनीषा ने 16 और 19 जून को थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 2. भाई को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा था शमशेर के चचेरे भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया-उसके भाई को काफी दिनों से मेंटली टॉर्चर किया जा रहा था। गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी जमीन को धोखे से अपने नाम कर लिया। उसे शराब पिलाकर शराब का आदी बना दिया और उसे मरने पर मजबूर कर दिया या उसे मार कर फांसी पर लटका दिया। गांव के कुछ लोगों ने जब पहले एक बीघा जमीन नाम करवाई थी तब रजिस्ट्री में गांव के पास वाली महंगी जमीन का नंबर फर्जी तरीके से डलवा दिया और जिस जमीन को बेचना चाह रहा था उस जमीन के नंबर रजिस्ट्री में नहीं डलवाए। बाद में बची हुई जमीन का भी एग्रीमेंट करा लिया और उसके बाद उसे मेंटली टॉर्चर किया जाने लगा। 3.बहन की रिपोर्ट पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया-मनीषा की शिकायत के आधार पर मुकेश सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मानसिक उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मौके पर FSL टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।