चौमूं के बीएसएफ जवान को साथी ने सीने में 5 गोली मारी

चौमूं के बीएसएफ जवान को साथी ने सीने में 5 गोली मारी
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत की साथी जवान ने ही शनिवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों में किसी बात को लेकर हुए विवाद पर कांस्टेबल शिवम मिश्रा ने इंसास राइफल से रतन ​सिंह के सीने में पांच गोलियां दाग दीं। रतन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। शिवम ने करीब 13 राउंड फाय​रिंग की थी। यह घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई। बीएसएफ ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। पुलिस के अनुसार, हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत (56) कालाडेरा के खन्नीपुरा गांव के रहने वाले थे। रतन सिंह शेखावत और कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा 119 बीएन बटालियन में थे। रतन सिंह का शव सोमवार को विमान से जयपुर लाया जाएगा। इसके बाद सड़क मार्ग से चौमूं भेजा जाएगा। दूसरी ओर, परिजनों का कहना है कि रतन सिंह को शहीद का दर्जा मिले।