घर में घुसकर बिजनेसमैन की मां का मर्डर:भतीजे ने ताला खोला तो खून से सनी लाश मिली, घर का सारा सामान बिखरा था

चोरों ने घर में सो रही बिजनेसमैन की 78 साल की मां की हत्या कर दी। पति पास ही के दूसरे घर में बाहर सो रहे थे। सुबह भतीजे ने आकर बाहर से ताला खोला तो बरामदे में पड़ी चाची की लाश देख सन्न रह गया। मामला नागौर जिले के मेड़ता सिटी इलाके के कुरड़ाया गांव का है। मेड़ता सिटी थाना सीआई धर्मेश दायमा ने बताया- शनिवार सुबह 6:30 बजे किरण जैन (78) पत्नी अमर चंद जैन की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो मकान की गैलरी में बुजुर्ग महिला का शव पड़ा था। भतीजे ने दरवाजा खोला था
सीआई ने बताया- परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि किरण जैन घर में सोती थीं। उनके पति अमरचंद पास ही के एक अन्य मकान में बाहर की तरफ सोते थे। अमरचंद हर रोज घर का लॉक लगाकर बगल वाले घर के बाहर सो जाते थे। शुक्रवार को भी वे बाहर सोए हुए थे। शनिवार सुबह उन्होंने अपने भतीजे नरेश उर्फ कालूराम को घर की चाबी दी। कहा कि लॉक खोलकर अपनी काकी को जगा दे। कालूराम ने जैसे ही ताला खोला सामने गैलरी में अपनी काकी को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। सिर पर भारी हथियार से वार
पुलिस ने बताया- अमरचंद और किरण देवी के 4 बेटे और एक बेटी है। 2 बेटे सागर और पवन जसनगर (नागौर) में रहते हैं। यहां फैंसी स्टोर चलाते हैं। एक बेटा माणकचंद आनंदपुर कालू (ब्यावर) में और एक बेटा दिलीप असम में रहता है। बेटी मुन्नी देवी की शादी हो चुकी है। पुष्कर के पास चावंडिया में उसकी ससुराल है। पुलिस की जांच में सामने आया कि देर रात को चोर छत के रास्ते घर में घुसे। इस दौरान सामान खंगालते हुए किरण जग गईं। विरोध करने और अन्य लोगों की जाग हो जाने के डर से चोरों ने किसी भारी हथियार से किरण (मृतक) के सिर पर वार कर मार डाला। चोरी गए सामान की जानकारी नहीं
मौके पर घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ मिला है। किरण के सिर सहित अन्य जगह चोट के निशान हैं। घर से क्या-क्या चोरी हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। बेटी और बहू के आने के बाद चोरी हुए सामान के बारे में पता चल सकेगा।
घटना की सूचना मिलने पर नागौर एसपी नारायण टोगस, एएसपी सुमित कुमार, डीएसपी रामकरण मलिंडा, मेड़ता सीआई धर्मेंद दायमा मौके पर पहुंचे।