सीकर के गांव की बेटी ने मुंबई में दिखाया टैलेंट:दीपिका का गाना 'दिया जले' मचा रहा धूम; वेब सीरीज में दी आवाज

कहते हैं, अगर दिल में कुछ कर गुजरने की चाह हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। सीकर जिले के छोटे से गांव कंवरपुरा की दीपिका खांडल ने इसे सच कर दिखाया है। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी दीपिका ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज 'गेमर लोग' में अपनी आवाज से लाखों दिलों को जीत लिया है। दीपिका की कहानी प्रेरणादायक है। सीकर में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने जयपुर से संगीत में बीए और एमए की डिग्री हासिल की। बचपन से ही गायन और अभिनय का शौक रखने वाली दीपिका स्कूल के हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं। सपनों को साकार करने के लिए वह मुंबई पहुंचीं, जहां शुरुआत में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अब उनके गाए गाने 'दिया जले' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन और एमएक्स प्लेयर पर धूम मचा रही है। एक छोटे से गांव से निकलकर मुंबई की चमचमाती दुनिया में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाली दीपिका युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं। गांव से मुंबई तक का सफर
दीपिका बताती हैं- शुरुआत में कोई काम देने को तैयार नहीं था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। अपने टैलेंट के दम पर मैंने मुंबई में अपनी पहचान बनाई। 'गेमर लोग' में दीपिका की मखमली आवाज
वेब सीरीज 'गेमर लोग' में दीपिका ने 'दिया जले' गाना गाया, जिसे म्यूजिक डायरेक्टर गौरव चटर्जी ने कंपोज किया है। इस सीरीज के डायरेक्टर आर्यदेव और प्रोड्यूसर अभिनय देव व नीता शाह हैं, जिन्होंने 'दिल्ली बेली'और 'ब्लैकमेल' जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में भी दी हैं। सीरीज में इस सीरीज में 'तारे जमीं पर' फेम दर्शील सफारी लीड रोल में हैं। दीपिका का यह गाना दर्शकों के बीच खूब वाहवाही बटोर रहा है। टी-सीरीज से लेकर दया के साथ ऐड तक
दीपिका ने न केवल गायन बल्कि अभिनय में भी अपनी छाप छोड़ी है। टी-सीरीज के साथ कई राजस्थानी गाने शूट करने के अलावा उन्होंने दर्जनों ऐड फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने 'CID' फेम दया के साथ एक ऐड फिल्म की शूटिंग की। दीपिका ने भाग्यश्री, आलोक नाथ, उर्वशी रौतेला, जरीना वहाब और पद्मश्री अनूप जलोटा जैसे दिग्गजों के साथ भी काम किया है। उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार
दीपिका जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें गांव की गलियों से मुंबई की चकाचौंध तक पहुंचाया है। दीपिका कहती हैं- मैं चाहती हूं कि मेरे काम से मेरे गांव और सीकर का नाम और ऊंचा हो। दीपिका खांडल की कहानी हर उस शख्स के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहता है। छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि लाखों लोगों को यह विश्वास दिलाया कि मेहनत और जुनून के दम पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है।