भरतपुर कलेक्टर ने इंजीनियरों को फटकारा:बारिश के कारण काम में बाधा की बात पर भड़के, बोले-पानी में भी पुल बनता है

भरतपुर कलेक्टर ने इंजीनियरों को फटकारा:बारिश के कारण काम में बाधा की बात पर भड़के, बोले-पानी में भी पुल बनता है
भरतपुर शहर के निचले इलाकों को शहरी ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए अंडरग्राउंड नाले बनाए जा रहे हैं। इनसे भराव क्षेत्रों और निचले इलाकों में भरा पानी निकल जाएगा। कलेक्टर कमर चौधरी ने शनिवार सुबह शहर में जलभराव क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम के काम को देखा और इंजीनियरों को लताड़ लगाई। कलेक्टर कमर चौधरी ने नोंह कचरा प्लांट, एसटीपी, न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी में बन रहे नालों का निर्माण भी देखा। उन्होंने कहा- शहर में विकास के कई काम चल रहे हैं। यहां जल भराव एक चुनौती है। शहर की भौगोलिक बनावट के अनुसार ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया था, इससे आसपास के बांधों में पानी पहुंचता था। पानी का कहीं भी एक्जिट नहीं था। यह पहली बार है जब यहां पर इतने ड्रेन बने हैं। बड़े-बड़े नाले बन रहे हैं। इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं कि किसी के घर को कोई क्षति नहीं पहुंचे। कोई बिजली का तार नहीं टूटे। रिसाइकिल वाटर के रियूज का भी प्लान बना रहे हैं। कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा- बारिश को लेकर भी एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की है कि जलभराव क्षेत्रों में जाने से पहले सावधानी बरतें। ऐसे चप्पल और जूते पहनें जो स्लिप न हों। पर्यटन स्थल पर जाने से पहले सावधानी बरतें। जलभराव क्षेत्रों से दूर रहें। बच्चों की निगरानी रखें। बहाने मत बनाओ, बहते पानी में भी इंजीनियर काम करते हैं भरतपुर कलेक्टर कमर चौधरी को इंजीनियर्स विंग और संवेदक ने बारिश होने के चलते काम बाधित होने की बात कही। इस पर कलेक्टर भड़क गए। उन्होंने कहा- बहाने मत बनाओ,आपको पता है न कि दरिया और पानी के अंदर भी इंजीनियर पुल बनाते हैं। काम की रफ्तार तेज करो और टाइम बाउंड पीरियड तय करो, कब तक पूरा करोगे। बता दें कि कलेक्टर कमर चौधरी खुद सिविल इंजीनियर हैं। कलक्टर कमर चौधरी ने एसटीपी के तहत तैयार किये जा रहे पानी का रीयूज पार्क ,गार्डन और होटल्स में देने के एक्शन प्लान तैयार करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ निगम कमिश्नर श्रवण विश्नोई, बीडीए कमिश्नर कनिष्क कटारिया,एडीएम सिटी राहुल सैनी सहित इंजीनियर्स मौजूद रहे। इसके बाद वे आरबीएम अस्पताल भी पहुंचे।