बूंदी में बाघ-बाघिन की लड़ाई, VIDEO:टाइगर की टेरिटरी में आया दूसरा बाघ, एनक्लोजर के पास बाघिन को देखकर हमला किया

बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघ-बाघिन आमने-सामने हो गए। जैतपुर रेंज में हुई इस लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा बाघ (आरवीटी-1) और उसकी बेटी बाघिन (कब-2) है। दरअसल, रामगढ़ महल के पीछे एनक्लोजर में एक नया बाघ रह रहा है, जो अभेड़ा से आया है। ये बाघ (आरवीटी-1) की टेरिटरी में रहता है। इस कारण बाघ (आरवीटी-1) का दुश्मन बना हुआ है। एनक्लोजर के पास बाघिन (कब-2) को देखकर बाघ (आरवीटी-1) ने उस पर हमला कर दिया।
अब देखिए, फाइट से जुड़ी PHOTOS.... एनक्लोजर का बाघ आरवीटी-1 का दुश्मन
आरवीटी-1 उसकी टेरिटरी में दूसरे बाघ के आने से उसका दुश्मन बना हुआ है। एनक्लोजर की जालियों के बीच इन दोनों बाघों की लड़ाई भी आए दिन होती रहती है। अब बाघ (आरवीटी-1) की बेटी सब एडल्ट बाघिन (कब-2) को एनक्लोजर के आस-पास देखा गया। इसके बाद बाघ (आरवीटी-1) ने उस पर हमला कर दिया। दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए। सरिस्का के एक बाघ को मार चुका
आरवीटी-1 का रामगढ़ रिजर्व में पूरा दबदबा है। पहले भी वह सरिस्का के एक बाघ को मार चुका है, जब उसे एनक्लोजर में छोड़ा गया था। वह किसी दूसरे बाघ को अपनी टेरिटरी में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता। वह एनक्लोजर में रह रहे अभेड़ा के बाघ से भी लड़ने पहुंचता है। ................................. बाघिन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... रणथंभौर में दो बाघिनों में लड़ाई, VIDEO:एक मिनट तक एक-दूसरे पर हमला किया; फाइट देखकर पर्यटक रोमांचित हुए
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टेरिटरी को लेकर 2 बाघिनों में लड़ाई हो गई। दोनों में थोड़ी देर तक संघर्ष हुआ। करीब एक मिनट की लड़ाई के बाद दोनों बाघिन वहां से चली गई। जोन नंबर-2 में 16 मई को हुई बाघिनों की फाइट को पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। पढ़ें पूरी खबर...