4 दिन की मासूम माही-नदी के पुलिया के नीचे मिली:राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी; परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

4 दिन की मासूम माही-नदी के पुलिया के नीचे मिली:राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी; परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस
4 दिन की मासूम को परिजन माही नदी के पुल के नीचे रख गए। यहां नवजात रोई तो आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने आवाज सुनी। उसे उठाया और पुलिस को सूचना दी है। अब पुलिस CCTV के जरिए मासूम के परिजनों की तलाश कर रही है। मामला बांसवाड़ा के गढ़ी थाना क्षेत्र अगरपुरा इलाके का शनिवार दोपहर 12 बजे का है। थाने से एएसआई महिपाल सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे तो बच्ची जीवित स्थिति में थी, उसे तत्काल परतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सा प्रभारी डॉ अजयपाल ने बताया कि बच्ची करीब 3 से 4 दिन की है और पूरी तरह से स्वस्थ्य है। उसका वजन 3.50KG है और पूरी तरह से निगरानी में हैं। अब देखिए मौके की तस्वीरें, इसी से समझिए घटना… स्वस्थ होने पर बालिका गृह में भेजेंगे इधर पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है इसमें चिकित्सा विभाग की भी मदद ली जा रही है। जहां बच्ची मिली उसके आसपास के गांवों में पूछताछ की जाएगी। एसपी के निर्देशन में टीम भी बना दी गई हैं। बच्ची के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने ने बाद उसे बालिका गृह भेज जाएगा। पहले भी आ चुके मामले सामने जिले में यह पहला मामला नहीं इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए। जिसमें अधिकांश ने बच्चियों को नीचे फेंक दिया इसलिए उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कुछ ग्रामीण भी पुलिस की मदद में जुट गए हैं।