उदयपुर में घर के बाहर से कार चोरी:प्रतापनगर में रात को खड़ी की, सुबह गायब मिली; CCTV में कैद हुई वारदात

उदयपुर में घर के बाहर से कार चोरी:प्रतापनगर में रात को खड़ी की, सुबह गायब मिली; CCTV में कैद हुई वारदात
उदयपुर शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में एक कार चोरी की घटना सामने आई है। घर के बाहर खड़ी कार को चोर लेकर फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर कार को लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। प्रतापनगर के बी-ब्लॉक निवासी जयेश कुमार चौहान ने प्रतापनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई की शाम सात बजे उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह देखा तो कार गायब थी। आसपास तलाश करने के बाद भी कार का कोई पता नहीं चला, जिस पर उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जयेश ने बताया कि आसपास और घर के सीसी टीवी खंगाले तो सामने आया कि 3 जुलाई की रात करीब 12 से 12.30 बजे के बीच कार चोरी की गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में भी देखा गया तो एक कार में सवार होकर चोरी करने आए और कार वहां खड़ी कार चोरी कर ले गए। आगे चोरी की कार जाते दिखी और पीछे एक अन्य कार सवार साथ चल रहा था। जयेश ने बताया कि फुटेज के अनुसार कार लेकर ये लोग प्रतापनगर चौराहा की तरफ गए।