किसान आंदोलन- रायसिंहनगर विधायक के साथ 17 किसान अनशन पर:22 को महिलाएं करेगी क्रमिक अनशन, 23 को सभी मंडिया रहेगी बंद

श्रीगंगानगर में गंगनहर में 2500 क्यूसेक सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 5वें दिन भी महाराजा गंगासिंह चौक पर जारी है। धरने का नेतृत्व श्रीकरणपुर विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर कर रहे हैं, जो पहले ही क्रमिक अनशन पर बैठ चुके हैं।
आज रायसिंहनगर विधायक सोहन नायक के नेतृत्व में 17 किसान अनशन पर बैठे हैं। किसान संगठनों ने साफ किया है कि जब तक गंगनहर में तय हिस्से के अनुसार पूरा पानी नहीं छोड़ा जाएगा, तब तक न तो कोई वार्ता होगी और न ही आंदोलन खत्म किया जाएगा।
आंदोलन में 22 जून को महिलाओं की भागीदारी में क्रमिक अनशन होगा। 23 जून को जिलेभर की सभी अनाज मंडियां बंद रखी जाएंगी और 24 जून को किसान जिला प्रशासन का घेराव करेंगे। धरने को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से किसान लगातार पहुंच रहे हैं। साथ ही, व्यापारिक संगठनों ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। नई धानमंडी स्थित 'दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष भूपेंद्रपाल आहुजा और कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों ने क्रमिक अनशन में भाग लेने की घोषणा की है। इसके अलावा शुक्रवार शाम 6 बजे से सांसद कुलदीप इंदौरा भी किसानों के साथ अनशन पर बैठेंगे। प्रशासन ने बीते 4 दिनों में कई बार वार्ता के लिए न्योता भेजा, लेकिन हर बार किसानों ने स्पष्ट इनकार कर दिया। किसानों की प्रमुख मांगों में गंगनहर में 2500 क्यूसेक पानी की आपूर्ति, बीकानेर कैनाल की सफाई, पंजाब और राजस्थान की सीमा पर पानी चोरी रोकने के लिए सिंचाई व पुलिस विभाग की संयुक्त गश्त, फिरोजपुर फीडर की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करना और बकाया फसल बीमा क्लेम का भुगतान शामिल है। 24 को जिला प्रशासन का करेंगे घेराव
इधर, आंदोलन की आगामी रणनीति भी तय कर ली गई है। 22 जून को महिलाओं की भागीदारी में क्रमिक अनशन होगा। 23 जून को जिलेभर की सभी अनाज मंडियां बंद रखी जाएंगी और 24 जून को किसान जिला प्रशासन का घेराव करेंगे। किसान संगठनों ने दोहराया है कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और केवल पानी के मुद्दे पर केंद्रित रहेगा। धरनास्थल पर गर्मी को देखते हुए कूलर, पंखों और पेयजल की व्यवस्था की गई है।