किशन सुसाइड कांड में आरोपी महिला को जेल:हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद दूसरा आरोपी नहीं हुआ पेश, जांच में जुटी पुलिस

भीलवाड़ा जिले के रायपुर-कोशीथल के किशन सालवी को सुसाइड के लिए प्रेरित के मामले में गिफ्तार दिल्ली निवासी अनिताराज पत्नी सुशील कुमार को रायपुर पुलिस ने 3 दिन के पीसी रिमांड के बाद सोमवार को भीलवाड़ा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेसी कर दिया गया। यह था मामला कोशीथल के किशन सालवी ने 4 फरवरी को सुसाइड कर लिया था, उसने सुसाइड नोट व डायरी लिखी थी, जिसमें दक्षिणी दिल्ली के जुगनपुरा निवासी अनिताराज पत्नी सुशील कुमार व चित्तौड़गढ़ जिले के ओमप्रकाश गर्ग व उसके पुत्र मुकेश गर्ग व चंदन गर्ग पर सुसाइड के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में रायपुर पुलिस ने 5 फरवरी को एफआईआर दर्ज की थी। हाल ही में 18 जून को लखन सालवी (मृतक के भाई) ने जयपुर जाकर डीजीपी व एडीजीपी (अपराध) को परिवाद देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने व मामले की जांच सीआईडी (सीबी) से करने की मांग की थी। उसके बाद 20 जून को पुलिस ने एक आरोपी अनिताराज को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि पीसी रिमांड के दौरान आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे जेसी कर दी गई ।इस मामले में एक अन्य आरोपी ओमप्रकाश गर्ग ने सीआरपीसी की धारा 482 के अंतर्गत एफआईआर को रद्द करने व गिरफ्तारी को रोकने के लिए जोधपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर स्टे के आदेश देते हुए 9 जून 2025 को 11.30 से पहले जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। आरोपी ओमप्रकाश अभी तक न पुलिस थाने में आया है और ना ही उनके सामने उपस्थित हुआ है। बैंगलोर बुलाकर किशन के साथ की गई थी ठगी मृतक ने सुसाइड नोट व डायरी लिखी थी, जिसमें उसने लिखा कि - चित्तौड़गढ़ जिले के नगरी गांव के ओमप्रकाश गर्ग ने उसे बैंगलोर बुलाया। उसने एक व्यवसाय के बारे में बताकर उसमें पैसा लगाने पर तीन गुना फायदा दिलवाने का वादा किया। उस पर विश्वास कर वो 7 लाख से अधिक रुपए एकत्र कर 15 जनवरी 2024 वो बैंगलोर गया। वहां एक होटल में उसे दिल्ली की मंथन संस्थान की कथित सचिव अनिताराज, चित्तौड़गढ़ के ओमप्रकाश गर्ग, दिल्ली के ओमप्रकाश व कपासन के अशोक कुमार मिले। वो 15 जनवरी वे 26 जनवरी 24 तक उनके साथ उस होटल में रुका। इस बीच अनिताराज व ओमप्रकाश गर्ग ने उससे 6 लाख 91 हजार 900 रुपए लिए।
ओमप्रकाश व अनिताराज ने उसे बताया था कि 25 जनवरी को डेविड नाम का व्यक्ति मुंबई से बड़ी रकम लेकर बैंगलोर आएगा। मगर 25 जनवरी को उन्होंने डेविड का किडनैप हो जाने कहानी बताते हुए कहा कि एयरपोर्ट पुलिस ने डेविड व किडनैपर को पकड़ लिया है और चूंकि डेविड के पास भारी मात्रा में केश मिला है इसलिए पुलिस इंक्वायरी के लिए होटल आने वाली है। उन्होंने सबको भागने को कहा। ओमप्रकाश के कहने पर किशन ने सभी के फ्लाइट के टिकट किए और 26 जनवरी 2024 को सभी अपने घर चले गए। उसके बाद किशन ने अनिताराज व ओमप्रकाश से अपने पैसे मांगें तो दोनों आगे से आगे तारीखें देते रहे। बाद में अनिताराज ने किशन के नंबर ब्लॉक कर दिए और ओमप्रकाश तारीखें देता रहा।
3 फरवरी 2025 को भी किशन ने ओमप्रकाश गर्ग को कॉल कर कहा कि पैसे दे दो वरना मुझे मरना पड़ेगा, पर इसका ओमप्रकाश पर कोई असर नहीं पड़ा। और अंततः 4 फरवरी को किशन ने पॉइजन पीकर और फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली।