ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में लाभ का झांसा दे 10.66 लाख रुपए की साइबर ठगी, केस दर्ज

ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में लाभ का झांसा दे 10.66 लाख रुपए की साइबर ठगी, केस दर्ज
साइबर ठग ने ऑनलाइन एक कंपनी के शेयर में निवेश पर अच्छा लाभ कमाने का झांसा देकर 10.66 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। बजाज नगर निवासी पवन कुमार की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि अज्ञात साइबर ठगा ने उनको वॉट्सएप ग्रुप ए-6 जय कुमार वर्मा डिस्कशन में जोड़कर निवेश की सलाह दी गई। उसने खुद को जय कुमार वर्मा शेयर मार्केट एक्सपर्ट बताया। उसके साथियों ने क्यूआईबी ट्रेडिंग और आईपीओ में मुनाफे का झांसा दिया। इसके बाद एएमएएनएसए ऐप के माध्यम से 7 बार में कुल 10.66 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए। शुरुआत में लाभ का दिखावा करते हुए दो बार में 92,000 रुपए लौटाए भी गए। जिस पर विश्वास हो गया। इसके बाद बाद उन्हीं रुपए को फिर से निवेश करने को कहा। उन्होंने विश्वास में आकर निवेश कर दिया। इसके बाद साइबर ठग ने ऐप का एक्सेस बंद कर दिया। एसपी शांतनु कुमार का कहना है कि साइबर क्राइम ब्रांच की ओर से सलाह दी जाती है कि है कि अपंजीकृत ऐप्स और वेबसाइट्स से दूर रहें। ऊंचे रिटर्न के झांसे में न आएं। अगर ठगी का शिकार हों तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस स्टेशन में भी सूचना दें। स्टेट क्राइम ब्रांच ने जारी किया अलर्ट एसपी साइबर क्राइम शांतनु कुमार ने बताया कि साइबर ठग फर्जी ट्रेडिंग और गेमिंग ऐप्स के जरिए लोगों की कमाई पर सेंध लगा रहे हैं। ठग सोशल मीडिया ग्रुप्स में लोगों को जोड़कर संपर्क करते हैं। फर्जी वेबसाइट्स के जरिए विदेशी मुद्रा व्यापार और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर मोटी कमाई करने का झांसा देकर लोगों को फंसा रहे हैं। शुरुआत में ठग छोटी राशि का निवेश करवाते हैं। फिर कुछ समय तक अच्छा रिटर्न दिखाते हैं। विश्वास में आकर लोग बड़ी रकम निवेश कर देते हैं। बड़ी रकम फंसने के बाद निकासी के नाम पर टैक्स और चार्ज मांगे जाते हैं। ठग विदेशी सरकार के टैक्स या अन्य शुल्कों का हवाला देते हैं। लालच में आकर लोग और पैसे देते हैं। इस तरह वे साइबर ठगी का शिकार बन जाते हैं।