अहमदाबाद विमान हादसे में बीकानेर के अभिनव का शव मिला:मणिनगर में किया अंतिम संस्कार; डीएनए सैंपल से हुई थी पुष्टि

अहमदाबाद विमान हादसे में बीकानेर के अभिनव का शव मिला:मणिनगर में किया अंतिम संस्कार; डीएनए सैंपल से हुई थी पुष्टि
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले बीकानेर के अभिनव परिहार का शव मंगलवार को मिल गया। अहमदाबाद में ही परिवारजनों ने धार्मिक प्रक्रिया पूरी करके अंतिम संस्कार किया। इस दौरान अभिनव की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं अन्य परिजनों की आंखें भी नम थी। अंतिम संस्कार में अहमदाबाद सांसद और मणिनगर के विधायक भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, परिजनों की ओर से दिए गए ब्लड सैंपल के आधार पर डीएनए टेस्ट किया गया। सैंपल एक शव से मैच होने के बाद शव की पुष्टि की गई, जिसे परिजनों को सौंप दिया गया। बेटे विहान ने दी मुखाग्नि डीएनए टेस्ट के आधार पर मिले इस शव को एक ताबूत में रखा गया। उसे घर पहुंचाने के बाद सामान्य धार्मिक रीति रिवाज करके सीधे अंतिम यात्रा निकाली गई। सफेद रंग का ताबूत जैसे ही मणिनगर स्थित अभिनव के घर पर पहुंचा, घर वालों के मुंह से चित्कार निकल गई। महिलाओं की आंखों से आंसू रुक ही नहीं रहे थे। इस बीच जिस एम्बुलेंस में शव अस्पताल से घर लाया गया था, उसी एम्बुलेंस से शव को श्मशान घाट पहुंचाया गया और अंतिम संस्कार किया गया। अभिनव के बेटे विहान ने शव को मुखाग्नि दी। सांसद और विधायक भी हुए शामिल इस दौरान अहमदाबाद के सांसद दिनेश भाई मकवाना और मणिनगर विधायक अमूल भट्‌ट भी शामिल हुए। वहीं बीकानेर और श्रीडूंगरगढ़ से पहुंचे अभिनव के परिजन भी उपस्थित रहे। पूर्व विधायक दिवंगत किशनाराम नाई के दोहित अभिनव के अंतिम संस्कार में ननिहाल से मामा, भाई, बहन सभी पहुंचे। वहीं बीकानेर के हेड पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले अभिनव के परिवार के सदस्य भी अहमदाबाद में रहे।